बक्सर. छात्र शक्ति, गंगा विचार मंच एवं गोला घाट श्री गंगा सेवा समिति के सयुक्त तत्वाधान में “गंगा उत्सव के शुभ अवसर पर स्थानीय श्री रामरेखा घाट पर गंगापुत्र सौरभ तिवारी जी के नेतृत्व में साफ-सफाई करके श्रमदान किया गया और आमजनों को गंगा के स्वछता के प्रति शपथ दिलायी गयी.
वहीं स्थानीय गोला घाट पर समाजसेवी/रंगकर्मी सतीश श्रीवास्तव मनमीत जी के नेतृत्व में स्कूली छात्रों के बीच ” चाचा चौधरी के साथ गंगा की बात” नामक कॉमिक्स वितरण किया गया. “नमामि गंगे” की इस कॉमिक्स में गंगा के प्रति बच्चों को प्रेणित एवं जागरूक करने के लिए रोचक कहानियाँ एवं जानकारी प्रकाशित की गयी है.
श्री मनमीत जी ने बताया की 4 नवंबर 2018 को गंगा को राष्ट्रीय नदी घोषित होने पर “गंगा उत्सव” कार्यक्रम पूरे भारत में मनाया जा रहा है, इसकी शुरुवात आज से की गयी. जिसे आने वाले दिनों साफ रंगोली प्रतियोगिता, स्वछता रैली, नुक्कड़ नाटक सांस्कृतिक कार्यक्रम एवं गंगा महाआरती आयोजित करके की जायगी. जिसकी तिथी की घोषणा शीघ्र की जायेगी.
उक्त कार्यक्रम को सफल बनाने में सौरभ तिवारी, लाला बाबा, सतीश श्रीवास्तव मनमीत जी, पिंटू बाबा, विजय राजभर (वार्ड नंबर 16 के वार्ड प्रतिनिधि) कौशल सिंह, आकाश दीप, राहुल गुप्ता, ओमप्रकाश सिंह, विकाश कश्यप, प्रभात गुप्ता, अभिषेक अखौरी समेत अन्य लोगो की सहारानीय भूमिका रही.