बक्सर : गंगा उत्सव 2023 के उपलक्ष्य में जिला गंगा समिति बक्सर के तत्वाधान में पूरे दिन कई तरह की गतिविधियां आयोजित की गई. सर्वप्रथम सिमरी प्रखंड के मानिकपुर गंगा घाट पर स्वच्छता/श्रमदान कार्यक्रम आयोजित किया गया। स्वच्छता/श्रमदान के पश्चात घाट पर ही युवाओं ने गंगा को स्वच्छ व निर्मल बनाने हेतु शपथ भी लिया.
वही दोपहर में मानिकपुर गंगा ग्राम में छात्राओं ने रंगोली बनाकर गंगा को स्वच्छ व सुंदर बनाने के लिए लोगो को प्रेरित किया। रंगोली में माध्यम से छात्राओं ने ग्रामीणों को स्वच्छता के लिए अभिप्रेरित किया। संध्या में स्थानीय रामरेखा घाट पर गंगा आरती का आयोजन किया गया। गंगा आरती में शहर में प्रबुद्ध जनों ने भाग लिया।