बक्सर। सांसद खेल महाकुंभ अपनी अंतिम पड़ाव की ओर है। 5 मार्च को महाकुंभ का समापन होगा। शुक्रवार को दलसागर में फुटबॉल मैच का आयोजन किया गया। फुटबॉल का पहला सेमी फाइनल मैच में बक्सर ने सेमरी को हराया। वही दूसरे सेमी फाइनल मैच में दिनारा ने रामगढ़ को हराया। फाइनल मैच शनिवार को होगा। केंद्रीय मंत्री अश्विनी चौबे ने सभी प्रतिभागियों को शुभकामनाएं दी है।
खेल महाकुंभ अंतर्गत डुमराँव संत जॉन स्कूल में तैराकी का आयोजन किया गया। केंद्रीय मंत्री श्री चौबे शुक्रवार को नावाडेरा मध्य विद्यालय में प्राचार्य राजेंद्र ठाकुर के सेवानिवृत्त के अवसर आयोजित समारोह में सम्मिलित हुए। उन्होंने कहा कि श्री ठाकुर हमेशा सामाजिक कार्यों में सक्रिय रहते हैं। उन्होंने समाज को नई दिशा दी है। केंद्रीय मंत्री श्री चौबे ने सेवानिवृत्त के पश्चात उनके आगे के जीवन की शुभकामनाएं दी।