बक्सरबिहारस्वास्थ्य

खुशहाल परिवार के लिए दंपति को बराबर पहल करनी चाहिए : सीएस

16 दिसंबर तक मनाया जा रहा है पुरुष नसबंदी पखवाड़ा

पुरुष नसबंदी कराने पर व्यक्ति को मिलते हैं 3000 हजार रुपये प्रोत्साहन राशि

बक्सर, 11 दिसंबर | जनसंख्या स्थिरीकरण के उद्देश्य से 16 दिसंबर तक पुरुष नसबंदी पखवाड़ा मनाया जा रहा है। जिसको लेकर जिला स्तर से लेकर ग्राम स्तर तक लोगों को विभिन्न माध्यमों से जागरूक किया जा रहा है।

इस क्रम में पंचायतों में पुरुषों को जागरूक करने के लिए सारथी रथ भी रवाना किया गया है। जिसके माध्यम से पुरुषों को जनसंख्या स्थिरीकरण को लेकर परिवार नियोजन के स्थायी और अस्थायी दोनों साधानों के प्रति जानकारी दी जा रही है। ताकि अधिक से अधिक पुरुषों को नियोजन के स्थायी साधन अपनाने के लिए प्रेरित किया जा सके।

सिविल सर्जन डॉ. सुरेश चंद्र सिन्हा ने बताया कि परिवार नियोजन में महिलाओं के साथ पुरुष की भी अहम भूमिका होती है। ऐसे में सुखी और खुशहाल परिवार के लिए दंपति की बराबर पहल करनी चाहिए। दो बच्चों के बाद यदि किसी कारण से महिला नसबंदी नहीं कर सकती है तो पुरुष को नसबंदी करा लेनी चाहिए। इसके लिए उन्हें प्रोत्साहन राशि भी दी जाती है।

निर्धारित अवधि में पुरूष नसबंदी लक्ष्य पूरा करना है

डीसीएम हिमांशु कुमार सिंह ने बताया कि पुरुष नसबंदी कराने के लिए सारथी रथ जागरूक कर रहा है। सारथी रथ शहरी और ग्रामीण चौराहों पर खड़ा कर परिवार नियोजन के प्रति लोगों को जागरूक कर रही है। पखवाड़ा में हर स्वास्थ्य केंद्र के लिए पुरूष नसबंदी कराने का लक्ष्य निर्धारित किया गया है। निर्धारित अवधि में पुरूष नसबंदी लक्ष्य पूरा करना है।

पुरुष नसबंदी कराने पर व्यक्ति को 3000 हजार रुपये और प्रेरक को 400 रुपये प्रोत्साहन धनराशि तत्काल मिलता है। महिला नसबंदी कराने पर 2000 महिला को और प्रेरक को 300 रुपये मिलते हैं। प्रसव के बाद तत्काल महिला नसबंदी पर 3000 और प्रेरक को 400 रूपये प्रोत्साहन धनराशि दी जाती है। इसके अलावा अंतरा इंजेक्शन और आईयूसीडी पर भी प्रोत्साहन धनराशि की सुविधा है।

अधिक से अधिक पुरुष नसबंदी करने का लक्ष्य :

4 से 16 दिसंबर तक सेवा पखवाड़ा का आयोजन किया जाना है। इस दौरान सभी प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्रों में इच्छुक लाभार्थियों को अभियान चलाकर उनकी इच्छानुसार गर्भनिरोधक सेवाएं उपलब्ध कराई जाएंगी। खासकर परिवार नियोजन में पुरुषों की भागीदारी सुनिश्चित करने पर जोर देते हुए अधिक से अधिक पुरुष नसबंदी करने का लक्ष्य रखा गया है। वहीं, कार्यक्रम की सफलता सुनिश्चित करने के उद्देश्य से निम्नलिखित निर्णय लिए गए :-

  1. संस्थानवार पुरुष नसबंदी का लक्ष्य निर्धारित किया जाए तथा अधिक से अधिक पुरुष नसबंदी सुनिश्चित की जाए
  2. प्रत्येक प्रखंड में प्रखंड विकास पदाधिकारी की अध्यक्षता में समन्वय बैठक करें जिनमें आईसीडीएस, विकास मित्र, एवं नेहरू युवा केंद्र इत्यादि समुदाय आधारित संगठ भाग लें एवं पुरुष नसबंदी कराने हेतु सक्रिय सहयोग सुनिश्चित करें
  3. प्रत्येक प्रखंड में सभी पंचायत प्रतिनिधियों को पुरुष नसबंदी पखवाड़ा में सहयोग प्रदान करने हेतु प्रेरित करें
  4. सभी प्रखंडों में ग्रामीण चिकित्सकों (आरएमपी) से पुरुष नसबंदी के लाभार्थियों को उत्प्रेरित करने में सहयोग लिया जाए
  5. स्वास्थ्य विभाग में क्षेत्र स्तर पर कार्य करने वाले प्रत्येक मानव संसाधन यथा आरबीएसके, सीएचओ, एएनएम इत्यादि को प्रति व्यक्ति कम से कम एक पुरुष नसबंदी का लक्ष्य निर्धारित किया जाए

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *