डुमरांव. जंगल बाजार रोड स्थित खिरिया ब्रह्मबाबा सह दानी बाबा की कुटिया परिसर में बुधवार को आयोजित वार्षिकोत्सव पूजन एवं हरि कीर्तन, आरती के पश्चात कुश्ती दंगल प्रतियोगिता का आयोजन किया गया. जिसमें अमला सिंह पहलवान व सुशील पहलवान लालगंज बक्सर, श्री भगवान पलवान व विजय डुमरांव, धर्मराज पहलवान डुमरी, मंटू पहलवान नंदन, रामकुमार पहलवान बराड़ी, पंकज पहलवान बसुधर ने भाग लिया. बता दें कि हर कीर्तन प्रारंभ मंगलवार को हुआ था. बुधवार को समापन के बाद कुश्ती प्रतियोगिता का आयोजन हुआ. जिसमें जिले के विभिन्न क्षेत्रों से पहलवानों ने अपने बड़वानी का दांव पेच दिखाया.

कुश्ती प्रतियोगिता में जितेंद्र चौधरी, काजीपुर को पराजित कर चंद्रशेखर यादव, चौसा विजेता बनें. वहीं अजय पहलवान डुमरांव को कुश डुमरी ने पराजित किया. जबकि शशि सिंह हेमंतपर आरा ने टपू चौसा को पराजित कर विजेता बनें. राहुल यादव चकनी ने विराट सिंह आरा ने पराजित किया. गुड्डन यादव चौसा को सोहेल खान काजीपुर ने पराजित किया. मुन्ना पहलवान मऊ उत्तर प्रदेश को पंकज यादव वसुधर ने पराजित कर विजेता का पुरस्कार प्राप्त किया. समिति द्वारा पुरस्कृत किया गया. कुश्ती देख रहे हैं लोगों ने समय-समय पर ताली बजाकर पहलवानों का उत्साहवर्धन किया.