डुमरांव/सिमरी। बिहार वॉलंटरी हेल्थ एसोसिएशन और गूंज संस्था के बैनर तले सिमरी प्रखंड अंतर्गत खरहाटांड स्थित आंगनबाड़ी केंद्र पर बच्चों को बैठने और गरीब, असहाय व जरूरतमंद लोगों के बीच कंबल वितरण किया गया। यह कार्य सिमरी और चक्की प्रखंड के सभी आंगनबाड़ी केंद्रों पर वितरण किया जाएगा। मौके पर उपस्थित भिखारी यादव के द्वारा वितरणर का शुभारंभ किया गया। संस्था के फिल्ड कार्यकर्ता अजय कुमार और उमापति ओझा मौजूद थे।
कार्यक्रम का उद्देश्य ठंड के मौसम में लोगों को ठंड से बचने के लिए कंबल वितरण किया गया तथा बच्चों को ठंड से बचने के लिए जमीन पर नहीं बैठे, सभी को बैठने के लिए सामाग्री दिया गया। कार्यक्रम में समाजसेवी जगनारायण यादव, श्रीकांत यादव, पूर्व उपसरपंच रमापति ठाकुर, रामेश्वर तुरहा, पूर्व बीडीसी जिला महासचिव, पूर्व पंचायत अध्यक्ष राजद श्री भगवान यादव उर्फ मस्तांजी उपस्थित थे।