कौशलता दिवस पर जन शिक्षण संस्थान बक्सर द्वारा कौशल दिक्षांत समरोह का भव्य आयोजन
डुमरांव. जन शिक्षण संस्थान बक्सर द्वारा कौशल दिक्षांत समरोह का भव्य आयोजन राजगढ़ स्थित मार्बल हाल में किया गया. जिसमें सांस्कृतिक कार्यक्रमों के शानदार प्रस्तुतियों के बाद प्रतिभागियों के बीच प्रमाण पत्र वितरण कर भव्य कार्यक्रम समापन हुआ. कार्यक्रम में सेमीनार, सांस्कृतिक कार्यक्रम, लोकगीत, प्रदर्शनी एवं उद्यमिता जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया.
कौशलता का विकास हमारा जन्मसिद्ध अधिकार है. लेकिन यह तभी और कारगर है, जब इसे रोजगार से जोड़ा जाए. जन शिक्षण संस्थान बक्सर के फाउंडर चेयरमैन ने अपने अध्यक्षीय भाषण में कौशलता दिवस पर आयोजित समारोह में ये बातें कही. कार्यक्रम के मुख्य अतिथि जिला नियोजन पदाधिकारी बक्सर ने कौशल विकास से संबंधित लाभों पर अपनी प्रशासनिक बातें रखी.
जिला परिषद सदस्य अरविंद कुमार सिंह उर्फ बंटी शाही ने इसे पूरे जिले में और विस्तारित करने को कहा. जाने माने शायर, कवि, उद्घोषक साबित रोहतस्वी ने अपनी दमदार उपस्थिति दर्ज की. पुलिस अवर निरीक्षक जूही सिंह मौजूद रहंे. कार्यक्रम का धन्यवाद ज्ञापन जेएसएस बक्सर के निदेशक मधु सिंह ने किया. कार्यक्रम में सभी 40 अनुदेशिकाएं एवं 1020 प्रशिक्षणार्थी मौजूद रहें.