डुमरांव. शहीद रविकांत सिंह आईपीएस क्रिकेट टूर्नामेंट के दूसरे पुल बी का दूसरा क्वार्टर फाइनल मैच कोलकाता बनाम लखनऊ के बीच खेला गया. कोलकाता ने टास जीतते हुए पहले बल्लेबाजी करने का फैसला लिया. कोलकाता ने बल्लेबाजी करते हुए 25 ओवर में 6 विकेट के नुकसान पर 204 रन बनाए. दीपक पुनिया और अंकित ने धमाकेदार शुरुआत करते हुए पहले विकेट के लिए 72 रन की साझेदारी दी. दीपक पुनिया ने 31 गेंदों में 48 रन बनाए. जिसमें चार चौके और चार गगनचुंबी छक्के शामिल है. रोहन राठी ने तीन चौके और तीन छक्के की मदद से 36 गेंद में 56 रन बनाए. जबकि विकास ने 22 गेंदों में 32 रन बनाए. लखनऊ की तरफ से विकास ने 3 और भास्कर ने 2 विकेट झटके. जबाब में 205 रनों का पीछा करने उतरी लखनऊ की टीम 25 ओवरों में 8 विकेट खोकर 168 रन बनाया. लखनऊ की तरफ से निलोत्पलेंदु ने सर्वाधिक 41 रन 29 गेंदों में बनाए.
जिसमें पांच चौके और दो छक्के शामिल रहें. कोलकाता की तरफ से रोहन राठी और आकाश तोमर ने तीन-तीन विकेट झटके. इस प्रकार दूसरे क्वार्टर फाइनल मैच में कोलकाता ने 36 रन से जीत दर्ज करते हुए सेमीफाइनल में प्रवेश किया. रोहन राठी को मैन आफ द मैच का पुरस्कार ब्रह्मा ठाकुर द्वारा दिया गया. मैच में अंपायर वेद प्रकाश और राजीव कमल मिश्रा की सराहनीय भूमिका रहीं. जबकि स्कोरर के रूप में चेतन और सतीश जायसवाल मौजूद रहंे. मैच का उद्घाटन राजहाई स्कूल के प्रधानाध्यापक जगदम्बा पाल और डा. आनंद पांडेय ने खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त कर किया. मैच में कॉमेंटेटर के रूप में अंग्रेजी शिक्षक मि. मनोज और अजितेश कुमार रहंे. मौके पर आयोजक मंडल में नरेंद्र नाथ ओझा, संजय शर्मा, सर्वेश पांडेय, धीरज मिश्रा, राजेश मिश्रा, विकास ठाकुर, जमुना गुप्ता, विजय चौधरी, अरविंद चौरसिया, अक्षय कुमार, विकास यादव, संजय तिवारी, अरूण सिंह, संजय पांडेय सहित अन्य उपस्थित रहें.