डुमरांवबक्सरबिहार

कोपवां मां काली मंदिर में अमावस्या तिथि को उमड़े श्रद्धालू, पूरी रात चला साधन

डुमरांव. कोपवां गांव स्थित रूद्र मां काली मंदिर में अमावस्या तिथि को लेकर महासप्तशती पाठ का आयोजन किया गया. इस कड़ाके ठंड में मंगलवार की रोहतास, भोजपुर, बक्सर सहित आसपास के गांव के सैकड़ों श्रद्धालुओं पाठ के दौरान पूरी रात उपस्थित रहें. पाठ प्रारंभ होने से पहले मंदिर के माता व मंदिर को शक्तिपीठ बनाने के लिए हवन पूजन भव्य आरती का आयोजन किया गया.

ज्ञात हो कि मां काली मंदिर को शक्तिपीठ बनाने के लिए 108 अमावस्या को माता के मंदिर को शक्तिपीठ बनाने के लिए महासप्तशती का पाठ हवन पूजन आरती करने का निर्णय कमिटी द्वारा लिया गया है. जिसमें बनारस से आए आचार्य सुशील शास्त्री के टीम द्वारा 21वीं अमावस्या की पूजा-अर्चना धूमधाम से किया गया. पाठ की समाप्ति के बाद बुधवार को अहले सुबह हवन किया गया.

हवन की समाप्ति के बाद हजारों लोगों को खीर का प्रसाद वितरण किया गया. जहां माता की इस दिव्य साधना पूरी रात चली, जहां अंत में सैकड़ों लोगों को प्रसाद के रूप में पूड़ी, खीर सब्जी ग्रहण कराया गया. कार्यक्रम में शिरकत करने व माता का आशीर्वाद प्राप्त करने पहुंचे गांव के लाल लेफ्टिनेंट सिदार्थ कुमार, रोहतास से चल कर आए इंजीनियर महेंद्र सिंह सहित पटना कैमूर से आए आगत सभी अतिथियों का स्वागत माता की चुनरी देकर कमिटी द्वारा किया गया.

मौके पर अमिताभ कुमार सिंह उर्फ मुन्ना सिंह, अवधेश कुमार सिंह, गीता सिंह, नीतू सिंह, डा. नेहा सिंह, अरुण सिंह पहलवान, विनोद कुमार सिंह, दिव्यांश कुमार, रामेश्वर सिंह, शुभम सिंह, करिया सिंह, मुटुर सिंह, महेंद्र सिंह, सीमा सिंह, प्रिंस सिंह, रामजी सिंह, पप्पू सिंह, प्रदीप सिंह, अरुण जी, राहुल सिंह, पिंटू सिंह, राजेंद्र सिंह, राजू सिंह, प्रमोद सिंह, अमरेंद्र सिंह, लुलु सिंह, ललू सिंह, धीरेंद्र सिंह सहित स्थानीय गांव के आस-पास के दर्जनों गांवों के लोग कार्यक्रम में शामिल हुए.

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *