डुमरांव. अनुमंडल के चौगाई में कैच द रेन कार्यक्रम के तहत प्रखंड कार्यालय परिसर चौगाई में बीडीओ प्रतिक कुमार के देखरेख में वर्षा जल संचयन पर नुक्कड़ नाटक कलाकारों द्वारा प्रस्तुत किया गया.
कैच द रेन कार्यक्रम नेहरू युवा केंद्र, बक्सर एवं नेहरू विकास समिति, डुमरांव के संयुक्त तत्वधान में दूसरे दिन चौगाई प्रखंड कार्यालय परिसर में नुक्कड़ नाटक प्रस्तुत किया गया, जिसमें वर्षा जल को हम कैसे संचित करेंगे, इस पर लोगों को जागरूक किया गया.
कार्यक्रम की अध्यक्षता डॉ संजय कुमार सिंह पूर्व एनवाईसी सह भूगोल व्याख्याता, इंटर कॉलेज, डुमरांव के द्वारा किया गया. वही बीडीओ प्रतीक कुमार ने कहां कि इस तरह का कार्यक्रम नेहरू युवा केंद्र द्वारा कराना सराहनीय है.
बीडीओ ने पूरी टीम के कलाकारों को बधाई दी एवं वर्षा जल संचयन पर कलाकारों से रूबरू हुए. वही डॉ संजय सिंह ने कहां कि वर्षा जल का संचयन करना अति आवश्यक है, नहीं तो हमें शुद्ध जल के लिए संकटों का सामना करना पड़ेगा. नवरंग कला मंच के अध्यक्ष विमलेश सिंह ने बीडीओ को सहयोग के लिए बधाई दी.
मौके पर प्रदुमन, दीपक, नवीन गुप्ता, पवन यादव, विपुल, रोहित, मरियम खातून, आशीष, प्रवीण कुमार गोस्वामी, सहित अन्य लोग मौके पर मौजूद रहंे. कलाकारों को ताली बजाकर उनको प्रोत्साहित किया.