केसठ प्रखंड अंतर्गत अनुसूचित जाति-2 आवासीय विद्यालय, रामपुर का जिलापदाधिकारी ने किया निरीक्षण
लोक सभा चुनाव में बढ चढकर मतदान करने हेतु किया गया प्रेरित
बक्सर। जिला पदाधिकारी अंशुल अग्रवाल के द्वारा केसठ प्रखंड अंतर्गत अनुसूचित जाति ़2 आवासीय विद्यालय, रामपुर का निरीक्षण किया गया। जिलाधिकारी द्वारा नए सत्र 2024-25 के प्रारंभ दिवस पर विभिन्न आयामों में विद्यालय प्रबंधन का जायजा लिया गया।
अधीक्षक द्वारा बताया गया कि विद्यालय में 360 बालक एवं 360 बालिकाओं के शिक्षण तथा आवासन की व्यवस्था है। छात्रावास भवन की कुल आवासन क्षमता 360 (बालक) एवं 360 (बालिका) है, जिसमें मैस, लाइब्रेरी कॉमन रूम आदि निर्मित है। वर्तमान में 305 छात्र आवासित एवं शिक्षणरत हैं। विद्यालय परिसर में छरू (6) भवन निर्मित हैं, जिसमे प्रयोगशाला, लाइब्रेरी, कंप्यूटर रूम इत्यादि है।
आवासीय विद्यालय में कक्षा का संचालन वर्ग 01 से वर्ग 12 तक किया जाना है। वर्तमान में विद्यालय में कुल शिक्षकों की संख्या 22 है। वर्तमान सत्र 2024-25 में विद्यालय में केवल बालकों के आवासन एवं पठन पाठन की व्यवस्था की गई है। सत्र 2025-26 से बालिकाओं का आवासन एवं पठन पाठन भी विद्यालय में प्रारंभ किया जाएगा।
स्थानीय क्षेत्र की अनुसूचित जाति की महिलाओं द्वारा सतत जीविकोपार्जन योजना के तहत विद्यालय में स्थापित मेस का संचालन किया जा रहा हैं। इसके साथ साथ संपूर्ण परिसर की साफ सफाई प्रबंधन आदि का कार्य जीविका दीदियों के द्वारा ही कराया जा रहा है।
इस अवसर पर उपस्थित छात्रों एवं युवाओं के बीच स्वीप कार्यक्रम के तहत मतदाता जागरूकता अभियान चलाया गया तथा मतदान दिवस 01 जून 2024 को लोक सभा चुनाव 2024 में बढ चढकर मतदान करने हेतु प्रेरित किया गया। स्वीप कार्यक्रम में प्रथम बार वोट देने योग्य मतदाताओं ने भी भाग लिया।
जिलाधिकारी द्वारा सभी युवा मतदाता से अपना वोट का प्रयोग करने हेतु तथा अपने 10 साथियों को भी वोट डालने हेतु प्रेरित करने अपील किया गया। जिला पदाधिकारी द्वारा बताया गया कि जिलें का मतदान प्रतिशत मात्र 54 प्रतिशत है, जो बिहार राज्य के औसत मतदान प्रतिशत से बहुत ही कम है।
इस जिला में महिलाओं की निर्वाचन में भागीदारी मात्र 51 प्रतिशत ही है, जो बहुत ही चिंताजनक है। साथ ही स्थानीय बीएलओ को निर्देश दिया गया कि मतदाताओं से सम्पर्क कर उन्हे जागरूक करेंगे तथा ससमय मतदाता पर्ची वितरण करेंगे।
जिनके पास मतदाता पहचान पत्र भूलवश नहीं भी हो तो भी अन्य वैकल्पिक पहचान पत्र जैसे आधार कार्ड, पैन कार्ड, ड्राईविंग लाईसेंस, राशन कार्ड इत्यादि को भी दिखाकर भी मतदान कर सकते है।