मंत्रालय द्वारा लगाई गई फोटो प्रदर्शनी ’नए भारत’ की नींव की प्रदर्शनी है: अश्विनि कुमार चौबे
नया भारत सशक्त भारत’ पर तीन दिवसीय फोटो प्रदर्शनी सह जागरूकता कार्यक्रम का केन्द्रीय मंत्री अश्विनी कुमार चौबे ने किया उद्घाटन
डुमरांव. सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय, भारत सरकार के केंद्रीय संचार ब्यूरो (सीबीसी), पटना द्वारा बक्सर के डुमरांव स्थित राजगढ़ में ‘नया भारत सशक्त भारत’ विषय पर आयोजित तीन दिवसीय फोटो प्रदर्शनी सह जागरूकता कार्यक्रम का उद्घाटन केंद्रीय राज्य मंत्री (उपभोक्ता मामले, खाद्य एवं सार्वजनिक वितरण) अश्विनी कुमार चौबे ने दीप प्रज्ज्वलित कर किया.
मौके पर सीबीसी, पटना के उप निदेशक संजय कुमार, कार्यक्रम प्रमुख सह क्षेत्रीय प्रचार अधिकारी पवन कुमार सिन्हा, सहायक क्षेत्रीय प्रचार अधिकारी नवल किशोर झा, सर्वजीत सिंह और अमरेंद्र मोहन मौजूद थे. इससे पहले केंद्रीय राज्य मंत्री ने फीता काट कर फोटो प्रदर्शनी का उद्घाटन किया. उन्होंने फोटो प्रदर्शनी का अवलोकन करते हुए उसकी सराहना की.
कार्यक्रम को संबोधित करते हुए केंद्रीय राज्य मंत्री ने कहां कि सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय द्वारा लगाई गई फोटो प्रदर्शनी ’नए भारत’ की नींव की प्रदर्शनी है. उन्होंने कहां कि यह जागरूकता कार्यक्रम बेहद सराहनीय है. उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार की 9 साल की उपलब्धियों पर लगाई गई इस प्रदर्शनी को आमजनों को अवश्य देखना चाहिए. उन्होंने कहां कि 21वीं सदी भारत का होगा. 21वीं सदी में भारत विश्व गुरु होगा.
उन्होंने कहां कि प्रधानमंत्री के नेतृत्व में और उनके अथक प्रयास से हमारा देश विश्व के अग्रिम पंक्ति में खड़ा है. कार्यक्रम को संबोधित करते हुए सीबीसी, पटना के उप निदेशक संजय कुमार ने कहां कि केंद्रीय संचार ब्यूरो (सीबीसी) सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय, भारत सरकार का वह विभाग है, जो जनता के बीच जाकर केंद्र सरकार की जन कल्याणकारी योजनाओं, नीतियों और उपलब्धियों के बारे में लोगों को विभिन्न माध्यमों से बताने का काम करता है.
उन्होंने कहां कि इस फोटो प्रदर्शनी सह जागरूकता कार्यक्रम का उद्देश्य केंद्र सरकार के द्वारा नए भारत के निर्माण हेतु किये गए कार्यक्रमों जैसे चंद्रयान-3 का परीक्षण, जी 20, अंतरराष्ट्रीय मिलेट्स वर्ष, लाइफ मिशन सहित लोगों के कल्याण हेतु चलाये जा रहंे विभिन्न प्रकार की योजनाओं एवं उपलब्धियों के बारे में आमजनों को अवगत कराना है, ताकि योजनाओं का संदेश व लाभ अधिक से अधिक लोगों के बीच खास कर समाज के अंतिम पंक्ति पर बैठे लोगों तक पहुँचाया जा सके.
फोटो प्रदर्शनी में स्वतंत्रता के दौरान महत्वपूर्ण भूमिका निभाने वाले देश एवं राज्य के महान स्वतंत्रता सेनानियों एवं गुमनाम नायकों की भी तस्वीरें लगाई गई हैं. फोटो प्रदर्शनी में खास तौर से बिहार के महान स्वतंत्रता सेनानियों एवं गुमनाम नायकों के दुर्लभ चित्र व गाथा भी प्रस्तुत की गई है.
सीबीसी, पटना के कार्यक्रम प्रमुख सह क्षेत्रीय प्रचार अधिकारी पवन कुमार सिन्हा ने कहां कि बिहार में सीबीसी की छह क्षेत्रीय और एक प्रादेशिक कार्यालयों के माध्यम से केंद्र सरकार की योजनाओं और उपलब्धियों के बारे में विभिन्न प्रकार के आउटडोर कार्यक्रमों के जरिए जनजागरुक का कार्य किया जा रहा है.
उन्होंने कहां कि बीते 9 वर्षों के दौरान केंद्र सरकार के द्वारा चलाई गईं नीतियों, योजनाओं एवं उपलब्धियों के बारे में फोटो, आंकड़ों एवं सूचनाओं के माध्यम से आमजनों को बताने तथा उन्हें जागरूक करने के उद्देश्य से फोटो प्रदर्शनी का आयोजन किया जा रहा है.
कार्यक्रम का संचालन करते हुए सहायक क्षेत्रीय प्रचार अधिकारी सर्वजीत सिंह ने कहां कि इस तीन दिवसीय कार्यक्रम के दौरान प्रतिदिन फोटो प्रदर्शनी, सांस्कृतिक कार्यक्रम, प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता सहित अन्य जागरूकता कार्यक्रमों का आयोजन किया जाएगा. प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता के विजेताओं को मौके पर पुरस्कृत भी किया जाएगा.
उन्होंने बताया कि फोटो प्रदर्शनी 26 से 28 सितंबर तक प्रतिदिन सुबह 10 बजे से शाम 6 बजे तक आमजनों के लिए खुली रहेगी. प्रवेश सभी के लिए निःशुल्क रहेगा. कार्यक्रम का संचालन सीबीसी, छपरा के सहायक क्षेत्रीय प्रचार अधिकारी सर्वजीत सिंह ने किया. धन्यवाद ज्ञापन सीबीसी, पटना के कार्यक्रम प्रमुख पवन कुमार सिन्हा ने किया. कार्यक्रम स्थल पर सांस्कृतिक दल के कलाकारों के द्वारा गीत, संगीत एवं नाटक की प्रस्तुति की गई.