डुमरांव. दक्षिण बिहार ग्रामीण बैंक शाखा कृष्णाब्रहम ब्रांच से सम्बंद्ध जीविका की ओर से संचालित ग्राहक सेवा केंद्र का उद्घाटन कृष्णाब्रह्म में किया गया.
ग्राहक सेवा केंद्र का उद्घाटन पुष्पा देवी, कोषाध्यक्ष धर्मशीला, सविच शिव कुमारी, सलभ भीओ द्वारा किया गया.
उदघाटन के दौरान केंद्र की संचालिका ने कहां कि ग्रामीण क्षेत्रों के ग्राहक सेवा केंद्र एक वरदान साबित हो रहा है.
उद्घाटन समारोह में शाखा प्रबंधक कृष्णाब्रह्म इंद्रभूषण ओझा, जिला समन्वयक, सीडी चंद्र प्रकाश चौबे, एलएचएस बलबीर, सीसी पंकज, एसईडब्लू आरती कुमारी एवं अन्य जीविका समूह के सदस्यों की उपस्थिति रही.