डुमरांव. जैसे हम अपने स्वास्थ्य का नियमित ध्यान देते है, ठीक उसी तरह हमें अपने खेतों की मिट्टी जांच कर उसका सेहत का ध्यान देना चाहिए. तभी बेहतर पैदावार होगा. उक्त बातें प्रखंड कृषि पदाधिकारी गोपाल जी प्रसाद ने कुशलपुर में आयोजित किसान चौपाल में उपस्थित किसानों से कहीं. उन्होंने किसानों से खेत में पराली न जलाने को कहा, खेत में पराली जलाने से खेत की मिट्टी रहने वाले कीड़े मर जाते हैं. जिससे पैदावार कम होने लगती है. कुशलपुर के अलावे अटांव व चिलहरी में किसान चौपाल का आयोजन हुआ. चौपाल कार्यक्रम में प्रखंड तकनीकी प्रबंधक अमृता सिंह, सहायक तकनीकी प्रबंधक कल्याणी कुमारी, मेहनाज खातून, किसान सलाहकार जितेंद्र कुमार आदि मौजूद रहें.
इस दौरान किसानों को रबी फसल के बारे में जानकारियां दी गई. जिसके तहत रबी फसल की आधुनिकतम ढंग से बुवाई करने, उन्नतशील बीज, फसल अवशेष को खेतों में ही सड़ा देने की विधि, बागवानी संबंधित नई तकनीक, सरकार द्वारा उस पर दी जाने वाली सब्सिडी तथा आत्मा द्वारा खेती से संबंधित अन्य सभी योजनाओं का विस्तृत रूप से वर्णन किया गया. इसके साथ ही कृषि पर आधारित पटना से चलकर आए नुक्कड़ नाटक टीम द्वारा नुक्कड़ नाटक का प्रदर्शन किया गया. मौके पर मंटू राय शुभम कुमार श्री भगवान सिंह दुर्गा देवी सुमित्रा देवी अशोक राय सहित अन्य उपस्थित रहें.
