बक्सर : जिला कृषि पदाधिकारी बक्सर से प्राप्त सूचनानुसार विभागीय दिशा निर्देश के आलोक में बक्सर जिले में किसान सलाहकार पद पर चयन की प्रक्रिया शुरू कर दी गई है। जिला कृषि पदाधिकारी बक्सर ने बताया कि बक्सर जिले में किसान सलाहकार का कुल 16 पद रिक्त है। जिसमें अनारक्षित 07, अत्यंत पिछड़ा वर्ग 01, पिछड़ा वर्ग 03, अनुसूचित जाति 03, पिछड़ा वर्ग महिला 02 शामिल है।
जिला कृषि पदाधिकारी बक्सर ने बताया कि निर्धारित संख्या में रिक्त पदों पर चयन हेतु चयन प्रक्रिया को प्रधान सचिव, कृषि विभाग, बिहार, पटना के पत्रांक 416 दिनांक 01.09.2015 द्वारा अगले आदेश तक के लिए रोक लगा दिया गया था। पुनः सचिव कृषि विभाग बिहार पटना के पत्रांक 466 दिनांक 29.11.2022 द्वारा किसान सलाहकार के चयन प्रक्रिया को जिस स्तर पर बंद किया गया था उसी स्तर से पुनः पूर्व के दिशा निर्देश के आलोक में शुरू करने का निर्देश प्राप्त है।
इस निर्देश के आलोक में दिनांक 20 फरवरी 2023 को जिला पदाधिकारी बक्सर श्री अमन समीर की अध्यक्षता में आयोजित चयन समिति की बैठक के निर्णयनुसार किसान सलाहकार पद हेतु आवेदक की मेघा सूची का प्रकाशन समाचार पत्र, जिला कृषि कार्यालय के सूचना पट्ट, विभागीय वेबसाइट, जिला के एनआईसी का वेबसाइट पर किया जा रहा है। उपरोक्त माध्यम से अभ्यर्थी अपना मेघा सूची देख सकते हैं।