spot_img

किसानों की समस्या को हल करने के लिए जिला प्रशासन व एसजेवीएन समन्वय स्थापित कर, करें पहल : अश्विनी चौबे

यह भी पढ़ें

- Advertisement -

बक्सर। केंद्रीय पर्यावरण, वन एवं जलवायु परिवर्तन तथा उपभोक्ता मामले, खाद्य एवं सार्वजनिक वितरण राज्यमंत्री अश्विनी कुमार चौबे ने दिल्ली में एसजेवीएन एवं राइट्स के आला अधिकारियों के साथ बैठक करके चौसा थर्मल पावर प्लांट के कार्य प्रगति एवं किसानों की समस्या को लेकर चर्चा की। उन्होंने कहा कि किसानों की जो समस्याएं हैं, उससे प्राथमिकता से हल होना चाहिए। ताकि किसानों को किसी भी तरह की परेशानी ना हो। केंद्रीय मंत्री श्री चौबे ने कहा कि जिला प्रशासन एवं एसजेवीएन आपस में बेहतर तालमेल स्थापित करें, ताकि स्थानीय समस्याओं का हल यथाशीघ्र हो सके। भूमि अधिग्रहण आदि से संबंधित मुआवजा जिला प्रशासन व राज्य स्तर पर तय होता है, जिसे समन्वय के साथ हल करने को उन्होंने निर्देशित किया।

बैठक में एसजेवीएन के सीएमडी नंदलाल शर्मा सहित चौसा पावर प्रोजेक्ट के डायरेक्टर सुशील शर्मा व सीईओ मनोज सिंह सहित अन्य वरिष्ठ अधिकारी मौजूद थे। एसजेवीएन के सीएमडी नंदलाल शर्मा ने बताया कि किसानों की मुआवजा जिला प्रशासन स्तर पर तय किया जाता है। उसी के अनुसार भुगतान किया जाता है। किसानों की समस्या को हल करने के लिए हर संभव एसजेवीएन कदम उठाने को तैयार है। बैठक में एसजेवीएन ने केंद्रीय मंत्री श्री चौबे को चौसा पावर प्रोजेक्ट में मौजूदा कार्य प्रगति से अवगत कराया। 60 फ़ीसदी से अधिक कार्य हो चुका है। तकरीबन 6000 करोड रुपए खर्च किए जा चुके हैं। ज्ञात हो कि केंद्रीय मंत्री श्री चौबे के प्रयास से चौसा पावर प्रोजेक्ट शुरू हो सका था।

प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी ने 2019 में पावर प्रोजेक्ट का शिलान्यास किया था। यह पावर प्रोजेक्ट 1320 एमवी का है। यह बक्सर सहित पूरे शाहाबाद क्षेत्र के विकास में मील का पत्थर साबित होगा मौजूदा समय में तेजी से निर्माण कार्य चल रहा है। जिसमें बड़ी संख्या में प्रत्यक्ष व अप्रत्यक्ष रूप से लोगों को रोजगार उपलब्ध हुआ है। इस पर 10, 439 करोड़ रूप खर्च होना है। बैठक में फ्लाई ऐश का निस्तारण आदि पर भी चर्चा हुई। अधिकारियों को केंद्रीय मंत्री श्री चौबे ने पंद्रह दिनों में नियमित रूप से कार्य प्रगति से अवगत कराने को निर्देशित किया। बैठक में राउट्स के अधिकारी भी मौजूद थे।

- Advertisement -

विज्ञापन और पोर्टल को सहयोग करने के लिए इसका उपयोग करें

spot_img
0 0 votes
Article Rating
Subscribe
Notify of
guest
0 Comments
Oldest
Newest Most Voted
Inline Feedbacks
View all comments

विज्ञापन

spot_img

विज्ञापन

spot_img

विज्ञापन

spot_img

विज्ञापन

spot_img

संबंधित खबरें