दरभंगाबिहार

किराए के मकान में घुसकर हथियारबंद अपराधियों ने की लूटपाट, शिक्षक घायल

दरभंगा (सदर)। सदर थाना क्षेत्र के छोटाईपट्टी मोहल्ले में बीती रात हथियारबंद अज्ञात अपराधियों ने एक किराए के मकान में धावा बोलते हुए लूटपाट की वारदात को अंजाम दिया। घटना में एक शिक्षक गंभीर रूप से घायल हो गए जिन्हें इलाज के लिए DMCH में भर्ती कराया गया है।

पीड़ित शिक्षक अखिलेश कुमार (उम्र 26), निवासी शिवराम, थाना हपौड़ी, जिला समस्तीपुर, वर्तमान में प्राथमिक विद्यालय नवटोली, धोराईपट्टी, दरभंगा में पदस्थापित हैं। वे छोटाईपट्टी में एक निजी मकान में अन्य चार किराएदारों के साथ रह रहे थे। मकान में रह रहे अन्य किराएदारों में दीपक कुमार (मधुबनी), नीतू कुमारी (औरंगाबाद), पूजा कुमारी (दरभंगा) तथा रोहित कुमार (सुपौल) शामिल हैं। इनमें चार शिक्षक हैं, जबकि रोहित कुमार डाक विभाग में कार्यरत हैं।

पीड़ितों के अनुसार, रात्रि लगभग 12:30 बजे 8–10 की संख्या में हथियारबंद अपराधी मकान का दरवाजा तोड़कर अंदर घुस आए और नकद राशि, गहने तथा मोबाइल आदि लूट लिए। विरोध करने पर शिक्षक अखिलेश कुमार पर धारदार हथियार से हमला किया गया, जिससे वे घायल हो गए। उन्हें बांधकर कमरे में बंद कर दिया गया।

सूचना मिलने पर सदर थाना की पुलिस लगभग 1:30 बजे मौके पर पहुंची और पीड़ितों को मुक्त कराया। घायल शिक्षक को तत्काल DMCH भेजा गया।

अपराधियों ने नीतू कुमारी से लगभग 8,000 रुपए नकद, सोने का मंगलसूत्र, कान के टॉप्स, पायल आदि छीन लिए। रोहित कुमार से तीन मोबाइल फोन और दस हजार रुपये, दीपक कुमार से दो मोबाइल और आवश्यक दस्तावेजों वाला बैग तथा पूजा कुमारी से बच्चे का चांदी का कड़ा लूटा गया।

घटना से क्षेत्र में दहशत का माहौल है। पीड़ितों ने पुलिस से अपराधियों की शीघ्र गिरफ्तारी की मांग की है। सदर थानाध्यक्ष ने बताया कि प्राथमिकी दर्ज कर जांच प्रारंभ कर दी गई है तथा अपराधियों की गिरफ्तारी हेतु विशेष टीम गठित की गई है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *