बक्सर. बिहार मैथमेटिकल सोसायटी जिला बक्सर वर्ग 6 से 12 तक के विद्यार्थियों का गणित कौशल हेतु प्रशिक्षण सह कार्यशाला इस सफल आयोजन के लिए शिक्षा विभाग के जिला कार्यक्रम पदाधिकारी समग्र शिक्षा चंदन कुमार द्विवेदी के नेतृत्व में एक जिलास्तरीय कार्यक्रम कुशल संचालन हेतु नेहरू स्मारक परिसर में बैठक आयोजित की गई. समग्र शिक्षा के वार्षिक कार्य योजना एवं बजट 2022-23 में राष्ट्रीय आविष्कार अभियान अंतर्गत पार्टिसिपेशन इन साइंस एंड मैथ्स ओलंपियाड की गतिविधि अनुमोदित है। बच्चों में मैथ और साइंस के प्रति जागरूकता पैदा करने हेतु कक्षा 6 से लेकर 12 तक बच्चों को विज्ञान ओलंपियाड इसरो राष्ट्रीय बाल विज्ञान कांग्रेस आदि में प्रतिभा गीता हेतु प्रोत्साहन करने के लिए बिहार मैथमेटिकल सोसायटी के सहयोग से बक्सर जिले में दिनांक 11 एवं 12 नवंबर को विद्यार्थियों हेतु दो दिवसीय गैर आवासीय उन्मुखीकरण कार्यशाला का आयोजन किया जाना है।
इसी परिपेक्ष में बच्चों की सहभागिता सुनिश्चित करने हेतु डुमरांव और बक्सर अनुमंडल में मिडिल एवं प्लस टू उच्च विद्यालयों में शिक्षक एवं छात्रों द्वारा संपर्क स्थापित कर बच्चों में उत्साह जागृत करने का प्रयास मैथमेटिकल सोसायटी के सदस्यों द्वारा किया गया।जिला शिक्षा पदाधिकारी बक्सर एवं सर्वशिक्षा अभियान बक्सर द्वारा सभी प्रखंड शिक्षा पदाधिकारियों को इस परिपेक्ष में निर्देशित किया गया है। संयोजक प्रमोद कुमार चौबे ने बताया कि कार्यक्रम के सफल संचालन हेतु कड़ी मेहनत की जा रही है। परीक्षा नियंत्रक अनीता यादव ने कहां कि यह उन्मुखीकरण विद्यार्थी के उज्जवल भविष्य का सूचक होगा। शिक्षक डा. सुरेंद्र सिंह, डा. मनीष कुमार शशि, डा. पम्मी राय, शिल्पम, ऋतुराज, धनंजय मिश्रा, बृजेश राय, सोनू वर्मा इत्यादि ने ऐसे कार्यक्रम की सराहना की.