बक्सर : जिला पदाधिकारी अंशुल अग्रवाल की अध्यक्षता में कल्याण विभाग द्वारा संचालित योजनाओं का समीक्षा बैठक समाहरणालय परिसर अवस्थित कार्यालय कक्ष में की गई।
जिला पदाधिकारी ने निदेश दिया गया कि विकास मित्र के माध्यम से सर्वे करते हुए यह सुनिश्चित किया जाय कि कितने महिला/पुरूष जिनका उम्र 18 वर्ष से ज्यादा है, परंतु वोटर कार्ड नहीं बना हुआ है, का सर्वे कर प्रतिवेदन देना सुनिश्चित करेंगे।
जिला पदाधिकारी ने निदेश दिया कि महादलित टोला को मॉडल महादलित टोलें के स्वरूप में विकसित किया जाय।विकास मित्र प्रत्येक दिन कम से कम 20 महादलित परिवार से संपर्क स्थापित कर दिए गए निर्देश के आलोक में कार्य करेंगे।
प्राक् प्रशिक्षण केन्द्र में अध्ययनरत बच्चें ज्यादा से ज्यादा प्रतियोगी परीक्षा में सफल हो, का सतत मॉनिटरिंग करने हेत निदेशित किया गया।