कन्या मध्य विद्यालय में शिक्षक दिवस पर शिक्षक हुए सम्मानित, सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित
डुमरांव. कन्या मध्य विद्यालय में शिक्षक दिवस समारोह सोल्लास पूर्वक मनाया गया. विद्यालय की ओर से शिक्षकों को बुके और अंग वस्त्र देकर सम्मानित भी किया गया. सम्मानित होने वालों में सुमित्रा महिला कालेज के हिंदी विभाग के डॉ सुनील कुमार सिंह,
उत्क्रमित् उच्च विद्यालय के प्राचार्य संतोष कुमार ठाकुर, शिक्षक हरेकृष्ण दुबे, उच्च विद्यालय बलिहार के हिंदी शिक्षक अशोक कुमार सिंह, अनुसूचित प्राथमिक विद्यालय के प्रधान शिक्षक ओमप्रकाश दुबे और कन्या विद्यालय की वरीय शिक्षिका सुधा कुमारी शामिल है.
इस अवसर पर विद्यालय के छात्राओं ने नृत्य, गीत और निबंध के माध्यम से अपने गुरुजनों के प्रति सम्मान प्रकट भी किया, जो अत्यंत सराहनीय रहा. मौके पर डॉ अर्चना सिंह, चिंता कुमारी, सुधांशु शेखर पांडेय, दिव्या, उमेश कुमार, किश्वर सुल्तान, रुखसाना परबीन, जय किशन, माधवी, अनुराधा कुमारी आदि शामिल रहंे.