बक्सर : जिला नियोजन पदाधिकारी बक्सर से प्राप्त सूचनानुसार बिहार सरकार, श्रम संसाधन विभाग, जिला नियोजनालय बक्सर के तत्वाधान में दिनांक 12.10.2023 को संयुक्त श्रम भवन बक्सर जो औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान, बक्सर के परिसर में अवस्थित है, में एक दिवसीय रोजगार शिविर का आयोजन किया जाएगा।
रोजगार शिविर में दिनांक 12.10.2023 को RAJRAY SECUREX PVT. LTD के द्वारा भाग लिया जायेगा। नियोक्ता द्वारा 10th एवं 12th योग्यताधारी युवक की सिक्योरिटी गार्ड के पद पर नियुक्ति की जाएगी। नियोक्ता के द्वारा कुल 40 पदों की रिक्तियाँ दर्शाया गया है। नियोक्ता के द्वारा वेतन 12500.00 रूपया महीना दर्शाया गया है। कार्यस्थल कोलकाता है।
जिला नियोजन पदाधिकारी बक्सर के द्वारा इच्छुक आवेदकों से अपील किया जाता है कि वे दिनांक 12.10.2023 को जिला नियोजनालय बक्सर में सुबह 10:00 बजे से शाम 04:00 बजे तक सभी शैक्षणिक प्रमाण पत्रों जैसे आधार कार्ड, बायोडाटा, मैट्रिक एवं इन्टर के प्रमाण पत्रों के साथ जिला नियोजनालय बक्सर में आकर अवसर का लाभ उठा सकते है। कार्य स्थल पर ही एन0सी0एस0 पर निःशुल्क निबंधन किया जायेगा।