spot_img

एनीमिया मुक्त भारत कार्यक्रम के तहत एक दिवसीय उन्मुखीकरण प्रशिक्षण आयोजित

यह भी पढ़ें

- Advertisement -

डुमरांव. प्रखंड मुख्यालय स्थित प्रखंड कार्यालय के नये भवन स्थित सभागार में शनिवार को प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी सुरेश प्रसाद, पीएचसी प्रभारी डा. आरबी प्रसाद, पीएचसी प्रबंधक अफरोज आलम की उपस्थित में एनीमिया मुक्त भारत कार्यक्रम के तहत एक दिवसीय उन्मुखीकरण प्रशिक्षण आयोजित हुआ. जिसमें प्रखंड क्षेत्र के प्राथमिक, मध्य विद्यालय से लेकर उच्च विधालय के प्रधानाध्यापक को पीएचसी प्रभारी व प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी द्वारा प्रशिक्षण दिया गया. जिसमें एनीमिया से बचाव के बारे में विस्तृत रूप से जानकारी दी गई.

सभी प्रधानाध्यापक को बताया गया की प्रत्येक बुधवार को 5 से 10 वर्ष के बच्चों को पिंक कलर की गोली खिलाना है. 11 से 19 वर्ष के बच्चों को ब्लू रंग की गोली खिलाना है. वहीं पर प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी द्वारा निर्देशित किया गया कि सभी प्रधानाध्यापक अपने-अपने विद्यालय में एनीमिया से संबंधित रिपोर्ट समय से जमा करने हेतु अपने विद्यालय में एक नोडल शिक्षक को नियुक्त करेंगे, जो बीआरसी में रिपोर्ट जमा करने का काम करेंगे. इस मौके पर सभी को प्रोजेक्टर द्वारा एनीमिया से बचाओं से संबंधित प्रशिक्षण दिया गया.

आंगनबाड़ी कंेद्र पर पांच वर्ष से उपर के बच्चें औरा विद्यालय से बाहर के बच्चों को दवा का खुराक सेविकाओं द्वारा दिया जाएगा. प्रशिक्षण में शैलेंद्र पांडे, बाल विकास परियोजना कार्यालय के महिला पर्यवेक्षिका फिरोजा बानो, रीता देवी, उषा कुमारी के अलावे सत्येंद्र सिंह, तबरेज आलम, राजेश कुमार, दीपक कुमार, पशुपतिनाथ, कमलेश सिंह, रविंद्र कुमार, मुस्लिम अंसारी, फिरोज अनवर, विनय कुमार, शमीम अनवर, अली नवाब, कांति देवी, अर्चना सिंह, अंकिता कुमारी, सोनिका, विभा, नीरू, संध्या, असना रूबाब, मंगता यामा, प्रतिमा कुमारी, हरेराम, संतोष, फिरोज अहमद, देवेंद्र चैबे आदि शामिल रहें.  

- Advertisement -

विज्ञापन और पोर्टल को सहयोग करने के लिए इसका उपयोग करें

spot_img
0 0 votes
Article Rating
Subscribe
Notify of
guest
0 Comments
Oldest
Newest Most Voted
Inline Feedbacks
View all comments

विज्ञापन

spot_img

विज्ञापन

spot_img

विज्ञापन

spot_img

विज्ञापन

spot_img

संबंधित खबरें