डुमरांव. प्लस टू राजहाई स्कूल खेल मैदान में रविवार को समादेशी पदाधिकारी 30 बिहार बटालियन एनसीसी बक्सर ले कर्नल रामसागर मिश्रा के नेतृत्व में एनसीसी ए सार्टिफिकेट के लिए परीक्षा आयोजित हुआ. इस परीक्षा में कुल 173 जेडी एवं जेडब्लू कैडेट शामिल हुए.
प्लस टू राजहाई स्कूल के ट्रुप संख्या 134 में 43 जेडी कैडेट व ट्रुप संख्या 135 में 46 जेडी कैडेट, प्लस टू महारानी उषारानी बालिका हाई स्कूल के 29 जेडब्लू कैडेट, उच्च विद्यालय के 29 जेडी कैडेट, केपी उच्च विद्यालय डुमरी के 17 जेडी एवं 09 जेडब्लू कैडेट शामिल हुए.
परीक्षा में 350 अंक लिखित वास्तुनिष्ठ प्रश्न था. इसके अलावे ड्रिल 80, डब्लूटी 25, कम्पास 10, एफसीबीसी 15 और एमआर 20 अंक का था. बारी-बारी से क्रमानुसार टेस्ट लिया गया. एनसीसी आफिसरों ने बताया कि दो वर्ष के प्रशिक्षण करने के बाद एनसीसी ए सार्टिफिकेट के लिए परीक्षा होता है.
खेल मैदान के परीक्षा होने से परीक्षा देने वाले कैडेटों को परेशानी का सामना करना पड़ा. एक तरफ परीक्षा हो रहीं थी, तो दूसरे तरफ रविवार छुट्टी के दिन होने से बच्चें क्रिकेट खेल रहे थे, जिससे शोर गुल होते रहा. मौके पर एनसीसी आफिसर अभ्यानंद प्रजापति, डा. संजय रंजन सिन्हा, फरहत आफसा, सीटीओ जय प्रकाश, एचएभी निरंजन सिंह, धर्मेंद्र कुमार सिंह, जय प्रकाश उपस्थित रहें.