डुमरांवबक्सरबिहार

एनएच व स्थानीय प्रशासन के आश्वासन के बाद अनिश्चितकालीन धरना समाप्त, अक्टूबर माह के आखिरी तक समय

डुमरांव। स्वयं शक्ति के नेतृत्व में दूसरे दिन भी अनिश्चितकालीन महाधरना एनएच-120 की बदहाली और सड़क पर जल जमाव के विरुद्ध जारी रहा. मंगलवार की सुबह मूसलाधार बारिश के बीच भी धरना शुरू रहा, जिसकी अध्यक्षता अजीत गुप्ता और संचालन सर्वेश कुमार पाण्डेय ने किया।

विदित हो कि जबसे धरना की सूचना विभाग को लगी थी, तबसे आनन फानन में सड़क के दोनों तरफ मिट्टी काटने का कार्य शुरू हो गया था, लेकिन मंगलवार को जरा सी बारिश ने उस अस्थाई समाधान का पोल खोलकर रख दिया। दिन के दोपहर के काल गुजर जाने के बाद धरनार्थियों से बात करने प्रखंड विकास पदाधिकारी संदीप कुमार पाण्डेय पहुंचे हुए थे।

स्वयं शक्ति के आंदोलनकारियों ने बीडीओ को अपनी आठ सूत्री मांग पत्र को सौंपा, जिसके बाद बीडीओ ने दस दिन के समयावधि की मांग की। बीडीओ ने कहां कि एनएच के अधिकारियों ने दो बार सर्वे कर लिया है, एक सप्ताह के अंदर कार्य को शुरू कर दिया जाएगा। धरनार्थियों से एसडीओ ने बीडीओ के माध्यम से फोन से बातचीत भी की।

धरनार्थियों की मांग पर धरनास्थल पर नगर कार्यपालक पदाधिकारी, अनुमंडल पदाधिकारी के प्रतिनिधि के रूप में प्रखंड विकास पदाधिकारी, एनएच के एसडीओ और एनएच के एक्जीक्यूटिव इंजीनियर स्थल पर पहुंचे। जहां करीब एक घंटे आंदोलनकारियों और पदाधिकारियों के बीच वार्ता चली। वार्ता के बाद धरना को समाप्त करते हुए अक्टूबर माह के आखिरी तक का समय दिया गया।

इस दौरान सोनू मिस्त्री, पप्पू, सेराज, बिट्टू, संजय कुमार, बबलू शर्मा, मो मेराज, पप्पू प्रसाद, अभिषेक, रोबिन चौबे, प्रिंस पियूष, इस्लाम अंसारी, विशाल शर्मा, प्रशांत राज ठाकुर, रवि सिन्हा, अनुज मिश्रा विकास ठाकुर, जय मंगल तिवारी, अशोक राय, बसंत मिश्रा, मिस्टर मनोज, धीरज मिश्रा, भीम मिश्रा, अमित कुमार, प्रदीप शरण आदि मौजूद रहे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *