नया भोजपुर सड़क दुर्घटना के तीसरे बाइक सवार की इलाज के दौरान पीएमसीएच में मौत
डुमरांव. नया भोजपुर कांव नदी के समीप पुलिया पर रविवार की रात सड़क हादसा में जख्मी व्यक्ति की इलाज के दौरान मौत हो गई. बता दें कि जख्मी संजय राम (48), पिता मुनिराम को अनुमंडलीय अस्पताल से पटना के पीएमसीएच रेफर किया गया था, जहां उसने इलाज के दौरान कुछ देर बाद दम तोड़ दिया. जख्मी संजय राम का दाहिना पैर व हाथ टूट चुका था. इसके साथ ही उसे गंभीर चोटें भी थी.
प्राथमिक इलाज के लिए अनुमंडलीय अस्पताल लेकर परिजन पहुंचे थे. बता दें कि शाहपुर थाना क्षेत्र के नौरंगा गांव से एक ही बाइक पर सवार होकर तीन लोग महरौरा लौट रहे थे, जिसमे महरौरा गांव निवासी धनराज कुमार (19), पिता संजय राम, संजय राम (48), पिता स्व. मुनिराम राम और इटाढी थाना क्षेत्र के ओड़ी गांव निवासी जगदानंद राम शामिल थे.
नया भोजपुर थाना क्षेत्र के लेवाड कांव नदी के समीप पुलिया पर पहुंचे, बाइक अनियंत्रित होकर डिवाईडर से टकरा गई, पीछे बैठे धनराज और जगदानंद राम उछल पुलिया के नीचे जा गिरे थे, जिससे उनकी घटनास्थल पर मौत हो गई थी. वहीं बाइक चला रहें संजय राम गंभीर रूप से जख्मी हो गया था, जिसकी पीएमसीएच में इलाज के दौरान मौत हो गई.
एक ही परिवार के पिता, पुत्र और बहनोई के मौत से परिजनों का रोते-रोते बुरा हाल है. सीओ अंकिता सिंह ने इस संबंध में बताया कि मृतक परिजन को तत्काल मुआवजा के तौर पर 20-20 हजार की राशि चेक के माध्यम से दी जाएगी.