
डुमरांव. प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र स्थित लैब एक तकनीशियन के सहारे चल रहा है. जिससे लैब कर्मी को परेशानी का सामना करना पड़ता है. प्रति दिन लैब में लगभग 35 से 40 अलग-अलग जांच होता है. अकेले तकनीशियन सेम्पल लेने सहित रिपोर्ट देने का कार्य करता है. रात्रि प्रहर फाइलेरिया जांच सेम्पल लेने के अकेले लैब तकनीशियन कार्य पूरा करता है.
इस संबंध पीएचसी प्रभारी डाॅ आरबी प्रसाद ने कहा कि लैब में अकेले कार्य करना मुश्किल है. समय-समय पर जिला से तकनीशियन का डिमांड किया जाता है. बता दें कि प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में ओपीडी सेवा लोगों को मिलता है. इस दौरान लैब में डाक्टर द्वारा लिखा जांच होता है. जांच के दौरान अकेले रहने पर तकनीशियन परेशान हो जाता है.