एकीकृत पोषक तत्व प्रबंधन द्वारा मृदा स्वास्थ्य और किसानों की आय बढ़ाने के विषय पर दो दिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम का हुआ समापन
डुमरांव। एकीकृत पोषक तत्व प्रबंधन द्वारा मृदा स्वास्थ्य और किसानों की आय बढ़ाने के विषय पर दो दिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम का समापन समारोह वीर कुंवर सिंह कृषि महाविद्यालय स्थित सभागार में किया गया। जिसमें महाविद्यालय प्राचार्य डॉ. मुकेश कुमार सिन्हा ने कहा, हमें बेहद खुशी है कि आप सभी किसान बंधुओं ने काफी उत्साह से इस प्रशिक्षण कार्यक्रम में हिस्सा लिया।
इसके साथ ही, प्राचार्य ने जोर दिया कि यह कार्यक्रम हमारे किसानों को विभिन्न तकनीकों की शिक्षा जैसे कि मिट्टी की परीक्षण, आइएनएम योजनाओं के बारे में जानकारी देना। बायोफर्टिलाइजर का उपयोग के बारे में एक छोटी पहल थी, ताकि हमारे किसान बंधुओं को इस विषय से संबंधित नवाचारों और प्रथाओं के बारे में जानकारी मिल सके।
समारोह में पाठ्यक्रम निदेशक डॉ. सुमन लता ने सभी किसानों का आभार व्यक्त करते हुए कहा की हमें आशा है की आप अपने खेती में रासायनिक खाद के साथ-साथ जैविक खाद का भी इस्तेमाल जरुर करेंगे और अपनी मिट्टी के स्वास्थ्य पर ध्यान देंगे और इसके बाद धन्यवाद ज्ञापन किया।
इस मौके पर पाठ्यक्रम समन्वयक डॉ. मजहरुल हक अंसारी सहित अन्य वैज्ञानिक कुमारी नंदिता, प्रियंका कुमारी भी मौजूद थे। इस अवसर पर, किसानों प्रतिभागियों को प्राचार्य द्वारा प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया गया और उनसे प्रतिक्रिया भी ली गई। समारोह का अंत महाविद्यालय के समक्ष एक सुंदर चित्र के साथ किया गया। समापन समारोह डॉ. चित्रा शुक्ला द्वारा किया गया।