डुमरांवबक्सरबिहारसिमरी

उर्दू मध्य विद्यालय काजीपुर में सेवानिवृत्त शिक्षक के सम्मान में विदाई सह सम्मान समारोह आयोजित

स्कूली शिक्षकों, बुद्धिजीवियों, शिक्षाविदों व सामाजिक सरोकार से जुड़े लोगों के साथ दर्जनों छात्र-छात्राएं रहीं उपस्थित

सिमरी. उर्दू मध्य विद्यालय काजीपुर में मंगलवार को 34,500 कोटि के वरिष्ठ शिक्षक अतीकुर रहमान सेवानिवृत्त हो गए. विद्यालय प्रबंधन द्वारा विदाई सह सम्मान समारोह का आयोजन किया गया. जिसमें स्कूली शिक्षकों, बुद्धिजीवियों, शिक्षाविदों व सामाजिक सरोकार से जुड़े लोगों के साथ दर्जनों छात्र-छात्राएं उपस्थित रहें.

सभी की उपस्थिति में भावुकता के बीच सेवानिवृत्त शिक्षक अतीकुर रहमान को अंग वस्त्र, छाता, झोला, लेखन सामग्री व फूल-माला के साथ धार्मिक पुस्तकें समर्पित कर सम्मानपूर्वक विदाई दी गई. इस दौरान शिक्षकों व बच्चों की आंखे नम हो गई.

कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे प्रभारी एचएम मो. हमीद ने कहां कि सेवानिवृत्त अतीकुर रहमान आज की पीढ़ी के शिक्षकों के लिए एक सीख हैं. इनके नक्शे-कदम पर चलकर हम गुरू-शिष्य की परंपरा को सार्थक कर सकते हैं.

कार्यक्रम का संचालन वरिष्ठ शिक्षक इम्तेयाज अंसारी ने की. मौके पर मो. नसीर, सुशील कुमार यादव, नेसार अहमद, सहरूद्दीन खान, अफगान खान, फहमीदा खातुन, कुतबुद्दीन अली खान, राजेश कुमार प्रसाद, त्रिलोचना, एहसान आलम, आजरा तबस्सुम, सुल्ताना खातुन, शबाना खातुन आदि थे. 

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *