उपभोगता शुल्क के संग्रहण में प्रगति नहीं होने के कारण जिला समन्वयक, लोहिया स्वच्छ बिहार से स्पष्टीकरण करने का दिया निर्देश
बक्सर। जिला पदाधिकारी अंशुल अग्रवाल की अध्यक्षता में सात निश्यच पार्ट- 2 की समीक्षा बैठक समाहरणालय परिसर अवस्थित कार्यालय कक्ष में की गई।
जिला पदाधिकारी द्वारा बिहार स्टूडेंट क्रेडिट कार्ड योजना, मुख्यमंत्री स्वयं सहायता भता, कुशल युवा कार्यक्रम, हर खेत सिंचाई का पानी, हर घर नल का जल ग्रामीण का अनुरक्षण, सभी गाँवों में सोलर स्ट्रीट लाईट एवं ठोस एवं तरल अपशिष्ट प्रबंधन ग्रामीण का समीक्षा विस्तार से किया गया।
समीक्षा के क्रम में प्रगति असंतोषजनक पाया गया। जिसके आलोक में सभी संबंधित पदाधिकारियों को निर्देश दिया गया कि लक्ष्य के अनुरूप विस्तृत कार्य योजना बनाते हुए शत प्रतिशत उपलब्धि प्राप्त करना सुनिश्चित करेंगे।
जिला पदाधिकारी द्वारा उपभोगता शुल्क के संग्रहण में प्रगति नहीं होने के कारण जिला समन्वयक, लोहिया स्वच्छ बिहार से स्पष्टीकरण करने का निर्देश दिया गया।
बैठक में उप विकास आयुक्त बक्सर, कार्यपालक अभियंता बुडको बक्सर, कार्यपालक अभियंता लघु सिंचाई प्रमंडल बक्सर, कार्यपालक अभियंता लोक स्वास्थ्य प्रमंडल बक्सर, कार्यपालक पदाधिकारी नगर परिषद बक्सर/डुमरांव, प्रबंधक डीआरसीसी एवं अन्य संबंधित उपस्थित थे।