उदयीमान सूर्य को अर्घ्य देने के साथ लोक आस्था का महापर्व छठ पूजा संपन्न

यह भी पढ़ें

- Advertisement -

डुमरांव. अनुमंडल क्षेत्र के नावानगर, सिकरौल, सोनवर्षा, बासुदेवा, आथर के विभिन्न गांवों में सूर्य उपासना का चार दिवसीय छठ पर्व दूसरे अर्घ्य के साथ संपन्न हो गया. गांव के पड़ाव पोखरा छठ पूजा समिति व छठ पूजा समिति ठाकुरबाड़ी पोखरा समिति के मुस्लिम सदस्यों ने छठ व्रतियों का सेवा व साफ-सफाई कर कौमी एकता का मिसाल कायम किया.

छठ व्रतियों की सेवा में मुस्लिम वर्ग के युवकों में शोले सबनम, मेराज अंसारी, क्यामुदीन अंसारी, पाले खान, अफजल खां, रुस्तम अंसारी, अजीज अली, अनवर अली, सोनू अंसारी आदि ने कहां की छठ पर्व सभी धर्मों का आदर सिखाता है, व्रतियों की सेवा करने में हम सबों को आत्मिक सुख एवं शांति मिलता है. छठ व्रतियों के छठ व्रत को हर्षोल्लास के साथ संपन्न कराया गया.

छठ पूजा में मृत्युंजय सिंह, विनोद कुमार सिंह, सागर खतरी, श्रीकांत गोविंद, गोलू मिश्रा, प्रिंस गुप्ता, राजेश गुप्ता, सुजीत सिंह, अभिषेक सिंह परमात्मा कुमार, अजीत शर्मा,सहित अन्य की भूमिका सराहनीय रही. वहीं डुमरंाव प्रखंड के कोपवा गांव स्थित मां काली मंदिर स्थित पोखरा घाट पर श्रद्धालुओं ने छठ व्रत का अनुपालन करते पहला एवं दूसरा अर्घ्य दिया.

मंदिर के पोखरा घाट को काफी भव्य रूप से सजाया गया था, जो देखने में भी काफी आकर्षक लग रहा था. हजारों की संख्या में छठ व्रतियों का भीड़ मेले के स्वरूप में तब्दील हो गया था. छठ व्रतियों को किसी तरह की परेशानी नहीं हो, इसकेे लिए मंदिर के संरक्षक काफी तत्परता से जुटे हुए थे.

- Advertisement -

मौके पर संरक्षक अवधेश कुमार सिंह, अमिताभ कुमार सिंह उर्फ मुन्ना सिंह, गीता सिंह, मिथिलेश सिंह, डॉ महेंद्र सिंह, जितेंद्र नारायण सिंह, राजू सिंह, विरेंद्र प्रसाद सिंह, डॉ नेहा सिंह, नीतू सिंह, गुड़िया देवी, शुभम सिंह आदि का सहयोग बढ़-चढ़कर रहा.

वहीं मंदिर के संरक्षक परिवार की बेटियां मालती सिंह, इंदू सिंह, निरुपमा सिंह, अर्चना कुमारी द्वारा अपने सभी परिवार के साथ अपने आवास पर बनें विशाल पोखरे पर आकर्षक ढंग से सजा छठ का पहला अर्घ्य एवं दूसरा अर्घ्य दिया.

पोखरे को रोलेक्स व लाइट वगैरह से आकर्षक ढंग से सजाया गया था. छठ को लेकर कोपवा काली मंदिर के पोखरे परिसर में जमावड़ा से भारी भरकम मेले का स्वरूप रहा. जहां छठ व्रतियों ने भगवान सूर्य से प्रार्थना कर अपने-अपने मनोकामना पूर्ण किया.

वही डुमरांव-विक्रमगंज पथ पर ठोरा व कांव नदी में पहला अर्घ्य पुष्पा देवी, बेबी देवी, खुशबू देवी, पल्लवी देवी, पूनम देवी, कमला देवी, रीना देवी ने डूबते व उगते सूर्य को अर्घ्य दिया. वही अरविंद सिंह, एमवीआई विनोद कुमार सिंह, सुमित सिंह, तुषार सिंह, अंश सिंह, अवधेश प्रसाद, धीरज कुमार, नीरज कुमार शैलेश सिंह, सुजीत सिंह, मदन जीत सिंह, पप्पू सिंह, विशाल सिंह ने अर्घ्य दिलाकर भगवान भास्कर से अपनी मुरादें की फरियाद लगाई.

छठ पूजा को कही भी कोई अप्रिय घटना न घटे, इसको लेकर नावानगर थानाध्यक्ष राजीव रंजन राय, सोनवर्षा ओपी प्रभारी सुनील कुमार, सिकरौल थानाध्यक्ष बीरेंद्र प्रसाद, बासुदेवा ओपी प्रभारी चुनमुन कुमारी, बीडीओ सह सीओ अजीत कुमार अपने दलबल के साथ घाट पर मौजूद रहें.

- Advertisement -

विज्ञापन और पोर्टल को सहयोग करने के लिए इसका उपयोग करें

spot_img
0 0 votes
Article Rating
Subscribe
Notify of
guest
0 Comments
Inline Feedbacks
View all comments

spot_img

संबंधित खबरें