उत्साह व उमंग के साथ मना रंगों का त्यौहार होली, मंदिर में पूजा-अर्चना कर टेका मात्था

यह भी पढ़ें

- Advertisement -


डुमरांव. उत्साह, उमंग और रंगों का त्यौहार होली प्रखंड व नगर परिषद क्षेत्र में धूमधाम से संपन्न हुआ. सोमवार रात गोधूलि वेला में विभिन्न गांव के साथ नप क्षेत्र और गली मोहल्लों में होलिका दहन का कार्यक्रम हुआ. होली जलाने के पूर्व पूजा अर्चना और परिक्रमा की गई फिर होलिका दहन किया. विभिन्न गली, मोहल्लों और चैराहों पर होलिका दहन स्थलों पर एकत्रित नागरिकों युवकों ने होलिका दहन का प्रसाद वितरित किया और एक दूसरे को शुभकामनाएं दी.

बुुधवार को अहले सुबह से ही बच्चों, युवकों की टोलियां रंगों से होली खेलने के लिए निकल पड़े और एक दूसरे के घर जाकर रंग डालकर होली पर्व का आनंद लिया और हुडदंग मचाया. शहीद गेट पर मटका फोड़ होली का आयोजन हुआ. इस दौरान पानी की बौछार से युवाओं को बाधा पहुंचाने का प्रयास आयोजक मंडल द्वारा किया. लेकिन युवाओं ने उनके प्रयास को विफल करते हुए मटका फोड दिया.वहीं प्रखंड क्षेत्र के गांव में ढोलकों व झाल की थाप पर युवक नाचते-झूमते दिखें.

लोग रंग-गुलाल से सराबोर नजर आए. लोग जगह-जगह टोली बनाकर रंग-गुलाल लगाते होली के गीतों पर झूमते-गाते नजर आते रहे. ग्रामीण् क्षेत्रों में लोगों द्वारा झाल-ढ़ोल के साथ गीत प्रस्तुत किया गया. जिसका लोगों नें जमकर आनंद उठाया. दिनभर होली की धूम रही. गली-मुहल्ले में युवाओं की टोली एक-दूसरे को अपने रंग में रंगने की कोशिश करती रही. दूसरी ओर लोगों ने हर गली-मुहल्ले में रंग की बौछार अबीर-गुलाल लगाकर एक-दूसरे को होली की बधाई दी. छोटों ने बड़े के पैर पर अबीर रखकर आशीर्वाद लिया.

हर इलाके में फगुआ गीत भी गूंजते रहे. होली के मद्देनजर हर घर में विशेष पकवान भी बनाए गए थे. होली के दिन सुबह से ही रंगों की बौछार आरंभ हो गयी थी. जैसे-जैसे दिन चढ़ता गया होली की मस्ती भी परवान चढ़ती गई. दिन के 11 बजते ही युवाओं की टोलियां निकलनी आरंभ हो गई. इसके साथ ही पूरा क्षेत्र होलीमय बन गया. रंगो गुलाल की बौछार से लोगों के साथ ही सड़क भी रंगीन हो गया. इसके बाद नव युवकों का कुर्ता फाड़ होली आरंभ हो गई.लोग होली के रंगों में रंगे हुए नजर आ रहे हैं.

- Advertisement -

शाम के समय नगरवासियों ने एक दूसरे के घर जाकर होली की शुभकामनाएं दी और छोटों ने बुजुर्गों का आशीर्वाद लिया. नप क्षेत्र के बांके बिहारी मंदिर, नगर पंचित काली मंदिर, राजराजेश्वरी त्रिुपर सूंदरी भगवती मंदिर, राजगढ़ चैक, काकी जी मंदिर, राजराजेश्वर मंदिर, लंगटू महादेव मंदिर, रेलवे स्टेशन दुर्गा मंदिर, नगर देवी डुमरेजनी मंदिर, महरौरा शिव मंदिर,

ठठेरी बाजार व निमेज टोला भगवती मंदिर, टेªनिग स्कूल के समीप महाकाल मंदिर सहित विभिन्न मंदिरों में श्रद्धालूओं ने पूजा अर्चना शाम के समय करने के साथ अबीर गुलाल रख मात्था टेका. उसके बाद एक दूसरे के घर पहुंच अबीर-गुलाल लगा एक दूसरे को बधाई दी. पुआ सहित अन्य व्यंजन बनाया था, घर पर आने वाले को बनंे व्यंजन परोस रहे थे. वहीं राजगढ़ चैक सहित छठिया पोखरा, शहीद गेट देर रात्रि तक गुलजार रहा.

- Advertisement -

विज्ञापन और पोर्टल को सहयोग करने के लिए इसका उपयोग करें

spot_img
0 0 votes
Article Rating
Subscribe
Notify of
guest
0 Comments
Inline Feedbacks
View all comments

spot_img

संबंधित खबरें