डुमरांव. उत्क्रमित मध्य विद्यालय पुराना भोजपुर में सोमवार को पंचायत स्तरीय दिव्यांग जन जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किया गया. कार्यक्रम की अध्यक्षता बक्सर जिला पीडब्ल्यूडी संघ महिला प्रकोष्ठ प्रभारी अंजू कुमारी और संचालन बिहार पीडब्ल्यूडी संघ बिहार राज्य मीडिया प्रभारी सह बक्सर जिला कार्यक्रम समन्वयक लालू तुरहा ने किया. कार्यक्रम में उपस्थित जिलाध्यक्ष अगस्त कुमार उपाध्याय, उपाध्यक्ष पवन कुमार मिश्रा, जिला महासचिव उमेश कुमार सिंह, जिला मीडिया प्रभारी शंकर प्रसाद गुप्ता, जिला खेलकूद कोषांग प्रभारी निरंजन कुमार सिंह आदि, जिला एवं अनुमंडल टीम केे द्वारा पंचायत में दिव्यांग जनों को जागरूक करने का काम किया. इस जागरूकता अभियान में विभिन्न तरह के बातें रखी गई, जो दिव्यांगजन के हित के लिए गरीबी निवारण के लिए चलाई जा रही है.
सरकार द्वारा जैसे मनरेगा कार्यक्रम से जोड़कर के रोजगार उपलब्ध करवाएं. जीविका में स्वयं सहायता समूह बनाकर के लोन दिलवाने का कार्य शुरू करें. दिव्यांग जनों को समय पर राशन एवं पेंशन मिलें. स्कूल में या सरकारी कोई भी कार्यालय में रैम्प होना चाहिए. बैठक में जिसका यूडीआइडी नहीं बना है, जो भूमिहीन है वो अपनी समस्याएं रखी. बैठक में केंद्र व राज्य सराकार से मिलने वाले योजनाओं के बारें में उपस्थित लोगों को जागरूक किया गया. मौके पर पंचायत व प्रखंड के विभिन्न गांव के दिव्यांगजन उपस्थित रहें. मौके पर आशा कुमारी, हरेंद्र राम, मनोज चौधरी, कमलेश चौधरी, अक्षय कुमार, मोहन प्रसाद, पुनम कुमारी, सागीर आलम, मुकेश खरवार, मनोहर सहित अन्य दिव्यांगजन उपस्थित रहें.
