डुमरांव. देशरत्न डा. राजेंद्र प्रसाद जयंती समारोह का आयोजन शनिवार को उच्च विद्यालय मठिला में हुआ. जिसमें एचएम देवेंद्र कुमार चौबे ने प्रथम राष्ट्रपति के रूप में डा. राजेंद्र प्रसाद को याद किया. मंच संचालक की भूमिका में विज्ञान शिक्षिका डा. पम्मी राय रहीं. विशिष्ट अतिथि डा. मनीष कुमार शशि ने उदाहरण के साथ डा. राजेंद्र प्रसाद को याद किया. उनके द्वारा डुमरांव में अध्यापन कार्य का भी उल्लेख किया. उनकी यात्रा वर्णन का भी उल्लेख करते हुए उन्हें बिहार पुत्र के रूप में याद किया. मौके पर राकेश पांडेय, विकास कुमार विकल, दिपेश कुमार, प्रमोद राय, शशि भूषण उपाध्याय, अंजली राय, अमित मिश्रा, नियाज़, अमित गुप्ता, अर्चना, प्रीति, अंशु, असगर, मंटू, सुरेंद्र मेहरा तथा विद्यार्थियों में चंचली, अंकित, अमित, गुड़िया, राहुल आदि शामिल रहें.


