
बक्सर : भारत निर्वाचन आयोग, नई दिल्ली एवं निर्वाचन विभाग, बिहार पटना के निर्देशानुसार आगामी लोक सभा आम निर्वाचन 2024 के निमित मतदाताओं को ईवीएम/वीवीपैट से परिचित कराने एवं उनमें जागरूकता बढ़ाने हेतु जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह जिला पदाधिकारी बक्सर श्री अंशुल अग्रवाल के द्वारा ईवीएम/वीवीपैट प्रदर्शन केंद्र का शुभारंभ फीता काट कर समाहरणालय परिसर में किया गया।
उक्त ईवीएम/वीवीपैट प्रदर्शन केंद्र के माध्यम से आम नागरिकों को ईवीएम/वीवीपैट के बारे में जानकारी प्रदान की गई। ईवीएम/वीवीपैट प्रदर्शन केंद्र में आम नागरिकों द्वारा आकर अपना डमी मत डालकर भी ईवीएम/वीवीपैट से परिचित हो सकते हैं तथा ईवीएम/वीवीपैट के बारे में जागरूकता बढ़ा सकते हैं।
ईवीएम/वीवीपैट प्रदर्शन केंद्र आगामी लोकसभा आम निर्वाचन 2024 की घोषणा के पूर्व तक कार्यरत रहेगा। उक्त कार्यक्रम में उप विकास आयुक्त बक्सर, उप निर्वाचन पदाधिकारी बक्सर, जिला जन संपर्क पदाधिकारी बक्सर एवं मान्यता प्राप्त राजनीतिक दलों के प्रतिनिधिगण भी उपस्थित थे।
