डुमरांव. भारतीय विज्ञान शिक्षा एवं अनुसंधान संस्थान, पुणे महाराष्ट्र में इंस्पायरिंग इंडिया इन रिसर्च इन्नोवेशन एंड स्टेम एजुकेशन कार्यक्रम अंतर्गत जिला शिक्षा प्रशिक्षण संस्थान, डुमरांव बक्सर के वरीय व्याख्याता नवनीत कुमार सिंह और बक्सर जिले के दो विज्ञान शिक्षिका अतुलित सिंह और प्रियंका कुमारी ने इनोवेशन चैंपियन के रूप में पुणे में प्रशिक्षण प्राप्त किया. कार्यक्रम का संचालन बिहार शिक्षा परियोजना परिषद शिक्षा विभाग और आईसर पुणे के संयुक्त तत्वाधान में आयोजित किया गया. जिसमें शिक्षा के क्षेत्र में हो रहें नवीन अनुसंधान कार्य से बच्चों को अवगत कराने को लेकर प्रशिक्षण प्रदान किया गया.
इस प्रशिक्षण में राष्ट्रीय शिक्षा नीति-2020 के आलोक में बच्चों को उनके परिवेश के आस-पास के दैनिक जीवन की घटनाओं को गणित एवं विज्ञान के उदाहरण के साथ शिक्षा देने की बात की गई. इस प्रशिक्षण में सभी को शिक्षा के विभिन्न नवाचार एवं शिक्षण कौशल का प्रशिक्षण दिया गया. जिसमें देश के प्रख्यात वैज्ञानिक पद्म श्री अरविंद गुप्ता, डा. अशोक, प्रो. दीपक धर, प्रो. अलीशा नादकर्णी, प्रो. सुधा राजमणि, प्रो. राम कृष्ण जी भट्ट, प्रो. नागार्जुन आदि ने बच्चों के मनोविज्ञान को समझाते हुए कहानी पजल गतिविधि प्रयोग के अनुसार सरल एवं सुगम तरीके से शिक्षण कार्य करने के महत्वपूर्ण सुझाव भी दिए.