बक्सर : जिला पदाधिकारीअंशुल अग्रवाल की अध्यक्षता में इटाढी प्रखंड में जन संवाद कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जिला पदाधिकारी द्वारा जन संवाद कार्यक्रम में सरकार के द्वारा चलाई जा रही विभिन्न योजनाओं के संबंध में ग्रामीण जनता को विस्तार से बताया गया। साथ ही विभिन्न योजनाओं के लाभुकों के द्वारा अपना अनुभव साझा किया गया।
जन संवाद कार्यक्रम में विभिन्न योजनाओं में लाभुकों को स्वीकृति पत्र/प्रमाण पत्र दिया गया। जिनके नाम निम्नवत हैः- आयुष्मान कार्ड अंतर्गत पवन कुमार, बीर बहादुर कुमार एवं पंकज कुमार, पुरूष नसबंदी प्रमाण पत्र एवं चेक प्राप्त अंतर्गत प्रकाश गुप्ता, रितेश यादव एवं जय प्रकाश चौधरी, समाज कल्याण विभाग (पेंशन) अंतर्गत बबीता देवी, हरकेश कुमार यादव एवं नगेन्द्र राम, राजस्व एवं भूमि सुधार विभाग (भूमि बंदोबस्ती पर्चा) अंतर्गत गुडडु कुमार, रविन्द्र कुमार, पिन्टु राम एवं सरविन राम है।
माननीय सदस्य विधानसभा राजपुर ने सरकार की महत्वाकांक्षी योजनाओं के बारे में बताते हुए अपने विचारो को जन संवाद में रखा। इटाढी में जन संवाद कार्यक्रम में विभागों के लगाये गये काउन्टर पर कुल 46 आवेदन प्राप्त हुए।
जिसमें राजस्व विभाग से 08, विद्युत विभाग से 04, समाज कल्याण विभाग से 06, आपूर्ति विभाग से 11 सहित अन्य विभाग के आवेदन प्राप्त हुए। जिसे अग्रेतर कार्रवाई हेतु संबंधित पदाधिकारी को अग्रसारित कर दिया गया है। साथ ही कुछ स्थानीय जनता एवं जन प्रतिनिधि ने भी अपनी बातों/सुझावों को जन संवाद में साझा किया।
जन संवाद कार्यक्रम में बताया गया कि इटाढी प्रखण्ड में कुल 79 जन वितरण प्रणाली की दुकानें निबंधित है। साथ ही अन्त्योदय अन्न योजना के तहत 2515 परिवार पीएचएच के तहत 24907 परिवारों को राशन कार्ड वितरित किया गया है। श्रम विभाग के तहत संचालित योजनाओं के बारे में बताया गया।
सरकार के द्वारा बिहार लोक शिकायत निवारण अधिकार अधिनियम लागू किया गया है। इसके अन्तर्गत आपके शिकायत का निवारण 60 कार्य दिवस के अन्तर्गत किया जा रहा है। प्रखण्ड अंतर्गत अब तक 518 आवेदन का निष्पादन किया गया है। जन सवांद कार्यक्रम में विभिन्न विभागों के द्वारा स्टॉल लगाए गए थे, जहाँ आम जनों को सरकार द्वारा संचालित विभिन्न योजनाओं के संबंध में विस्तार से जानकारी प्रदान की जा रही थी।