spot_img

इंडिजिनस स्टूडेंट्स ऑर्गनाइजेशन इंडिया का ’आदिवासी अधिकार बचाओ’ पैदल मार्च पहले दिन  पहुंचा कृष्णाब्रह्म, हुआ स्वागत

यह भी पढ़ें

- Advertisement -

डुमरांव. इंडिजिनस स्टूडेंट्स ऑर्गनाइजेशन इंडिया के द्वारा ’आदिवासी अधिकार बचाओ’ पैदल मार्च गुरूवार की देर शाम कृष्णाब्रह्म पहुंचा. जहां ग्रामीणों ने उत्साह के साथ कार्यक्रम आयोजित कर स्वागत किया. पैदल मार्च 10 नवंबर से प्रारंभ है, जो 15 नवम्बर तक चलेगा. यात्रा का यह दूसरा दिन है. इस पैदल मार्च के दौरान कृष्णाब्रह्म में व्यवस्थापक तौर पर समाज के अभिभावक व्यवस्थापक के तौर पर गुप्तेश्वर गोंड, सत्येंद्र गोंड, अमृतेश गोंड, लाल साहेब गोंड, पवन गोंड, गोतम गोंड, रवींद्र गोंड, भिखारी गोंड, अमित गोंड, राजकिशोर गोंड, शिवशंकर गोंड आदि ने उत्साह बढ़ाया. संगठन के राष्ट्रीय संचालक अभिषेक ने व्यवस्थापक टीम और क्रांतिकारी साथियों को इस महान कार्य व ऐतिहासिक पैदल मार्च को लेकर सभी को धन्यवाद व बधाई दिया है.

इंडिजिनस स्टूडेंट्स ऑर्गनाइजेशन इंडिया अर्थात आईएसओ इंडिया के राष्ट्रीय अध्यक्ष रामजीत गोंड ने बताया कि बिहार का जनजातिय समाज आज भी अपने मूलभूत अधिकारों से वंचित है, बात चाहंे संवैधानिक अधिकार की हो या अन्य क्षेत्रों की हो, जनजातिय समाज को अपने अधिकारों से वंचित ही रखा गया है. अपने संवैधानिक अधिकार व छात्रहित की समस्याओं को लेकर इंडिजिनस स्टूडेंट्स ऑर्गनाइजेशन इंडिया बिहार के मुख्यमंत्री, राज्यपाल व बिहार जनजातिय आयोग के अध्यक्ष से निम्नलिखित मांगो को लेकर बक्सर से पटना तक पैदल मार्च कर रहा है. मांग में स्वतंत्रता संग्राम सेनानी व धरती आबा भगवान बिरसा मुंडा स्मृति उद्यान पटना में स्थापित हो, अनुसूचित जनजाति आयोग बिहार में रिक्त पदों को तत्काल प्रभाव से नियुक्त किया जाए, संविधान के अनुच्छेद 171 (5) के तहत अनुसूचित जनजाति समाज से बिहार  विधान परिषद में एक सदस्य मनोनित किया जाए सहित अन्य शामिल है. उपरोक्त विषय व मांगो को लेकर यह पैदल मार्च किया जा रहा है और सरकार से मांग पूरा कराने के लिए इंडिजिनस स्टूडेंट्स ऑर्गनाइजेशन बिहार मुख्यमंत्री, राज्यपाल व बिहार जनजाति आयोग के अध्यक्ष से मिलेगा.

ताकि जनजातिय समाज भी अपने अधिकार को पा सके, अपनी संस्कृति बचा सके व देश के विकास में अपनी भागीदारी व प्रतिनिधित्व मजबूत कर सके. जिससे जनजातिय समाज को संरक्षण मिल सके. युवाओ को हौसला अफजाई के लिए विभिन्न समाज के प्रभु गोंड, कृष्णा गोंड, अरूण कुशवाहा, बिहारी पासवान, पंचन गोंड, अमरेन्द्र गोंड कन्हैया प्रसाद इत्यादि लोगों ने आशीर्वाद देकर युवाओ को रवाना किया. ’आदिवासी अधिकार बचाओ’ 5 दिवसीय, पैदल मार्च में शामिल इंडिजिनस स्टूडेंट्स ऑर्गेनाज़ेशन बिहार के प्रदेश अध्यक्ष कृष्णा गोंड, राष्ट्रीय प्रचारक दीपक मंडावी, अविनाश, अंकित, पैदल मार्च में सामिल कृष्णा गोंड, नितीश गोंड, सर्वजित गोंड, सोनु गोंड, कृष्णा शाह, सोनु गोंड, अंकित उइके, केतु कुमार, शंकर गोंड, सर्वजीत कुमार राजबली गोंड, कृष्णा शाह आदि लोग शामिल रहें.

- Advertisement -

विज्ञापन और पोर्टल को सहयोग करने के लिए इसका उपयोग करें

spot_img
0 0 votes
Article Rating
Subscribe
Notify of
guest
0 Comments
Oldest
Newest Most Voted
Inline Feedbacks
View all comments

विज्ञापन

spot_img

विज्ञापन

spot_img

विज्ञापन

spot_img

विज्ञापन

spot_img

संबंधित खबरें