डुमरांव. सोमवार को पूरे दिन प्रखंड संसाधन केंद्र में वीक्षण कार्य संबंधी नियुक्ति पत्र का वितरण हुआ. वहीं दूसरे तरफ विभिन्न परीक्षा केंद्र पर योगदान करने को लेकर समयानुसार स्कूल बंद होने तक वीक्षण कार्य में लगे शिक्षक-शिक्षिका पहुंचने का सिलसिला चलता रहा. बता दें कि 1 फरवरी से बिहार विद्यालय परीक्षा समिति पटना द्वारा आयोजित इंटर की परीक्षा शुरू होगा, जो 11 फरवरी तक चलेगा.
इसको लेकर जिला से लेकर अनुमंडल प्रशासन कदाचार मुक्त परीक्षा कराने को लेकर संकल्पित है. अनुमंडल मुख्यालय में प्लस टू राजहाई स्कूल, संत जान सेकेण्डरी स्कूल काली नगर, प्लस टू महारानी उषारानी गर्ल्स हाई स्कूल, सुमित्रा महिला कालेज, डीके कालेज, इंटर कालेज, डुमरांव, सीपीएसएस हाई स्कूल, संत जोसेफ गर्ल्स हाई स्कूल पुराना भोजपुर को परीक्षा केंद्र बनाया गया है.
परीक्षा केेंद्र के केंद्राधीक्षकों ने बताया कि को लेकर तैयारी चल रहीं है. मंगलवार अंतिम चरण में सिंटिग का कार्य होगा. वहीं आदर्श परीक्षा केंद्र बनाने को लेकर केंद्राधीक्षक की तैयारी जोरशोर हो रहा है. अनुमंडल मुख्यालय में बनें आठ परीक्षा केंद्रों पर 5711 परीक्षार्थी परीक्षा में शालिम होगी. एसडीओ कुमार पंकज ने बताया कि परीक्षा कदाचार मुक्त व शांतिपूर्ण माहौल में सम्पन्न कराए जाने को लेकर प्रशासनिक स्तर पर अंतिम तैयारियां जारी है.