-2047 में हमारा भारत कैसा होगा, अतिथि व युवा-युवतियों ने अपना-अपना विचार किया प्रस्तुत, युवतियों का पंच प्रण के तहत किया गया सम्मानित
डुमरांव. इंटर कालेज में नेहरू युवा केंद्र, बक्सर एवं नेहरू युवा विकास समिति, डुमरांव के संयुक्त तत्वाधान मेंयुवा संवाद-2047 के तहत पंच प्रण कार्यक्रम आयोजित किया गया. जिसकी अध्यक्षता भूगोल व्याख्याता डॉ संजय कुमार सिंह ने किया. कार्यक्रम का शुभारंभ मां सरस्वती के तैल्यचित्र के सामने मंत्र उच्चारण के साथ दीप प्रज्वलन तथा पुष्प अर्पित कर किया गया. जिसमें प्राचार्य सुमन चतुर्वेदी, प्रो. श्याम नारायण राय, अजय कुमार, व्याख्याता सत्यनारायण मिश्रा, उमेश आनंद त्रिपाठी के द्वारा सामूहिक रूप से द्वीप प्रज्जवलित व पुष्प अर्पित किया. उसके बाद सभी अतिथियों को कालेज प्राचार्य द्वारा अंग वस्त्र पौधा तथा मां डूमरेजनी का पुस्तक देकर सम्मानित किया गया.
कार्यक्रम में पांच वक्ताओं प्रो. श्याम नारायण राय, अजय कुमार, सत्यनारायण मिश्रा, दीपक कुमार, तथा सुधीर कुमार ने पंच प्राण पर अपने विचार प्रस्तुत किया. साथ ही सभी लोगों को पंच प्राण का शपथ दिलाकर पांच पौधा भी कॉलेज में लगाया गया. वहीं कई अन्य शिक्षाविद एवं युवक-युवतियों ने अपना-अपना विचार प्रस्तुत किया. पांच युवतियों को पंच प्रण के तहत मेडल, मां डुमरेजनी का पुस्तक तथा पौधा देकर सम्मानित किया गया. जिसमें नूरी, कुमारी पुष्पा, कुमारी, रानी कुमारी, खुशी कुमारी, नमिता ओझा रहंे.
विभिन्न क्लबों से युवा-युवतियों ने अपना-अपना विचार रखा. 2047 में हमारा भारत कैसा होगा, जिसके तहत अपना-अपना विचार प्रस्तुत किया गया. कार्यक्रम में रंजना, राजेश आदित्य, निशा, प्रमिला, नंदिता सिंह, विमलेश कुमार सिंह, प्रियंका, पूजा उपाध्याय, रीता, संगीता कुमारी सिंह, ज्योति, शिवांशी सिंह, आनंद त्रिपाठी, रंजना, पूजा चतुर्वेदी, शाहिद शाहिद, नवरंग कला मंच, शांति महिला विकास समिति, आदर्श युवा क्लब, जय हिंद युवा क्लब, प्रकाश युवा क्लब सहित अनेकों संख्या में लोग मौजूद रहे. मंच संचालन सुधीर कुमार और धन्य/वाद ज्ञापन कॉमर्स के व्याख्याता दीपक कुमार ने दिया.