डुमरांव. प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र स्थित सभागार में आशा दिवस पर आशा कर्मियों की बैठक में विभिन्न बिंदुओं पर जानकारी दी गई. बैठक के बाद आशा कर्मियों के बीच आयरन सिरप के अलावे फैमिली प्लानिग व निश्चय किट का वितरण किया गया.
बीसीएम अक्षय कुमार ने आशा कर्मियों को बताया कि आरयन सिरप छह माह से 59 माह के बच्चों को प्रत्येक सप्ताह बुधवार व शनिवार को खुराक देना है. वहीं फैमिली प्लानिग को लेकर छाया, माला एन, निरोध, इमरजेंसी गोली के अलावे निश्चय किट का वितरण करने के साथ सभी के बारे में विस्तार से बताया गया.
आशा कर्मियों को बताया गया कि तीन माह के अंदर यह दवा उपयोग में ला देना है. अगर एक्सपायर हो गया है, तो उसको उपयोग में नहीं लाना है. मौके पर प्रखंड के विभिन्न पंचायतों के आशा कर्मी मौजूद रहीं.