डुमरांव. बुधवार को बिहार विद्याालय परीक्षा समिति पटना द्वारा आयोजित मैट्रिक परीक्षा के दूसरे दिन 155 परीक्षार्थियों ने विज्ञान विषय की परीक्षा छोड़ी. पहली पाली में 68 और दूसरी पाली में 87 परीक्षा में उपस्थिति नहीं रहें. दोनों पाली में 14,304 परीक्षार्थियों ने परीक्षा दिया. बता दें कि अनुमंडल मुख्यालय में 13 परीक्षा केंद्रों में 2 परीक्षा केंद्र को आदर्श परीक्षा केंद्र बनाया गया है. जिसमें प्लस टू महारानी उषारानी गल्र्स हाई स्कूल में एचएम सह केंद्राधीक्षक मीरा गुप्ता और संत जोसेफ गर्ल्स हाई स्कूल पुराना भोजपुर में केंद्राधीक्षक फरहत आफशा ने परीक्षार्थियों को तिलक लगाने के साथ टाफी देकर स्वागत किया.
दूसरे दिन परीक्षा कदाचार मुक्त व शांतिपूर्ण ढ़ग से सम्पन्न हुआ. वही दोपहर में स्टेशन रोड सहित जूड़े लिंक रोड व गलियों में जाम का असर देखने को मिला. जाम हटाने को लेकर मुख्य सड़क पर ट्रैफिक पुलिस तैनात दिखी. प्रथम पाली में परीक्षा सम्पन्न होने के बाद कई परीक्षार्थी चाट-समोसा की दुकान पर दिखें. बता दें कि अहले सुबह घर से अनुमंडल मुख्यालय में परीक्षा देने आने के दौरान खाकर नहीं आते है. जिससे छुट्टी होने के साथ सीधे नाश्ता की दूकानों पर दिखते है. हालांकि परीक्षा केंद्र पर परीक्षार्थी के प्रवेश के बाद परिजन कुछ दूरी पर बैठे नजर आए. राजहाई स्कूल खेल मैदान में परीक्षार्थी व परिजन की भीड़ देखने को मिली.
खेल मैदान में इंटर कालेज, सुमित्रा महिला कालेज में परीक्षा देने वालों के परिजन परीक्षा खत्म होने का इंतजार करते दिखें. राजगढ़ परिसर स्थित महारानी उषारानी गर्ल्स हाई स्कूूल में परीक्षा केंद्र बनाए गए है. जिससे परिसर परीक्षार्थी के परिजनों से गुलजार रहा. एसडीओ कुमार पंकज ने बताया कि परीक्षार्थी परीक्षा केंद्र पर समय से पहले पहुंचे. परीक्षार्थी के परिजन कदाचार मुक्त शांतिपूर्ण ढ़ग से सम्पन्न कराने में सहयोग करें. आगे उन्होने बताया कि दूसरे दिन शांतिपूर्ण ढ़ग से परीक्षा सम्पन्न हो गया.