डुमरांव. प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र स्थित सभाकक्ष में प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ आरबी प्रसाद की अध्यक्षता में आशा दिवस का आयोजन किया गया. इस क्रम में आशा फैसिलिटेटर एवं आशा कार्यकर्ताओं के साथ जिसमें उनके कार्यकलापों पर बारी-बारी से समीक्षा की गई. आशा दिवस में परिवार नियोजन एवं नियमित टीकाकरण कार्यक्रम पर चर्चा करते हुए बताया गया कि मिशन परिवार विकास अभियान अंतर्गत पुरुष नसबंदी पखवारा 21 नवंबर से 4 दिसंबर तक संपादित किया जाना है. इस कार्यक्रम हेतु आशा कार्यकर्ता पहले चरण में दंपति संपर्क सप्ताह 14 नवंबर से 20 नवंबर तक अपने पोषक क्षेत्र में घर-घर जाकर दंपति से संपर्क करेंगी.

बैठक में ग्राम पंचायत छतनवार एवं लाखनडिहरा की आशा कार्यकर्ताओं को प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ आरबी प्रसाद द्वारा बताया गया कि संस्थागत प्रसव पूर्व गर्भवती महिलाओं को पुलिस जांच तथा नवजात बच्चे को पुण्य का काम करने की सलाह दी. बैठक में राष्ट्रीय कृमि मुक्ति दिवस कार्यक्रम की समीक्षा की गई और सभी आशा को निर्देश दिया गया कि छूटे हुए बच्चों को माप-अप दिवस पर अल्बेंडाजोल की गोली खिलाएंगी. बैठक में स्वास्थ्य प्रबंधक अफरोज आलम, मो. तस्लीम, भानु प्रताप सिंह के अलावे आशा फैसिलिटेटर रीना देवी, अनीता देवी एवं आशा कार्यकर्ता सानमुखी देवी, नीता देवी, मालती देवी, आभा कुमारी, पूनम कुमारी, सरोज देवी समेत अन्य आशा उपस्थित रही.