बिहार

आगामी 20 दिसंबर को संतसेवी ज्ञान वाटिका गमहरिया में मनायी जाएगी महर्षि संतसेवी परमहंस जी महाराज की 104वीं जयंती

लाखों लोगों के लिए भंडारा का किया जा रहा है इंतजाम, पधार रहे हैं स्वामी नरेशानंद व गुरुशरण स्वामी

अवतरण डे की तैयारी को लेकर बाबा सुशील शारडा की अध्यक्षता में हुई कमेटी के साथ बैठक

गम्हरिया/डा. रूद्र किंकर वर्मा। प्रखंड मुख्यालय स्थित बीसवीं सदी के महान आचार्य संत सदगुरू महर्षि मेंहीं परमहंस जी महाराज के उत्तराधिकारी रहे ब्रह्मलीन महर्षि संतसेवी परमहंस जी महाराज की 104 वीं पावन जयंती संतसेवी ज्ञान वाटिका सत्संग आश्रम गमहरिया में आगामी 20 दिसंबर को भव्य तरीके से मनाने को लेकर बाबा सुशील शारडा जी की अध्यक्षता में बैठक सम्पन्न हुई।

विशाल भंडारा का किया जायेगा आयोजन

बाबा शारडा ने कहा कि आगामी 20 दिसंबर को महर्षि संतसेवी महाराज का जयंती बड़े धूमधाम से मनायी जाएगी। जिसमें भव्य शोभायात्रा, सत्संग, भजन, प्रवचन व लाखों लोगों के लिए भंडारा का आयोजन किया जाएगा। जयंती को लेकर अभी से ही तैयारी शुरू हो चुकी है।

जयंती समारोह में आने वाले किसी श्रद्धालुओं को परेशानी न हो, सत्संग प्रेमी व ग्रामीणों के साथ इसी विषय पर विचार-विमर्श किया गया। उन्होंने कहा कि महर्षि संतसेवी महाराज की जयंती पर विशाल भंडारा का आयोजन किया जाएगा।

मेडिकल कैम्प से लेकर पेयजल आदि की रहेगी सुविधा

आने वाले सत्संग प्रेमियों को भंडारे में भी किसी प्रकार की कोई परेशानी न हो, इसके लिए तीन जगह भंडारे का आयोजन किया जाएगा. श्रद्धालुओं के लिए मेडिकल कैंप, आवास, पेयजल, शौचालय, वाहन की पर्याप्त व्यवस्था रहेगी। मौके पर निर्मल डालमिया, संजीवानंद बाबा, रामखेलावन बाबा,

जिला परिषद प्रतिनिधि डॉ रवि शंकर उर्फ पिंटू यादव, उमाशंकर यादव, पूर्व सरपंच शत्रुघन यादव, सुनील कुमार शशि, बलराम यादव, पंकज कुमार वर्मा, मनोज कुमार सिंह महेश कुमार पप्पू, उपेंद्र भगत, कामता यादव, विनय शंकर यादव, ललन यादव, सुभाष यादव, योगेंद्र टूरिस्ट, मिथिलेश कुमार, मुन्ना कुमार, विनय शंकर यादव, आलोक कुमार आदि मौजूद थे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *