सप्ताहिक बैठक में एएनएम को दी गई परिवार नियोजन पखवाड़ा की जानकारी
डुमरांव. आगामी परिवार नियोजन पखवाड़ा 2 सितंबर से लेकर 30 सितंबर तक शुरू होने वाले कार्यक्रम को सफल संचालन हेतु प्रखंड विकास पदाधिकारी संदीप कुमार पाण्डेय के देखरेख व प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डा आरबी प्रसाद की अध्यक्षता में प्रखंड स्तरीय बैठक का आयोजन किया गया. इसके तहत 2 से 14 सितंबर तक दंपति संपर्क पखवाड़ा एवं 17 से 30 सितंबर तक परिवार नियोजन सेवा पखवाड़ा चलेगा.
बीसीएम अक्षय कुमार ने बताया कि इसका उद्देश्य जनसंख्या स्थिरीकरण के प्रति जन समुदाय में जागरूकता उत्पन्न करना, परिवार नियोजन कार्यक्रम अंतर्गत उपलब्ध सेवाओं की जानकारी पहुंचाना तथा योग्य दंपतियों को इच्छित सेवा प्रदान करना है. पीएचसी प्रभारी ने बताया कि समुदाय स्तर पर आमजन को उत्प्रेरित करने में आशा, आंगनबाड़ी सेविका, जीविका दीदी, विकास मित्र आदि की भूमिका महत्वपूर्ण होती है.
वे घर घर व सेंटर पर जाकर परिवार नियोजन के बारे में सास-बहू सम्मेलन आयोजित करते हुए, गर्भ निरोधक दवाओं के उपयोग की जानकारी देंगी. बंध्याकरण/नसबंदी के गुणवत्तापूर्ण सेवा अंतर्गत परामर्श, चिकित्सीय जांच, पैथोलॉजी जांच इत्यादि की निःशुल्क सेवा दी जाती है. नसबंदी के लिए पुरुष लाभार्थी को 3000 रुपए एवं प्रेरक को प्रति लाभार्थी 300 रुपए प्रोत्साहन के तौर पर दिए जाने का प्रावधान है.
महिला बंध्याकरण के लिए लाभार्थी को 2000 रुपए एवं प्रेरक को प्रति लाभार्थी 300 रुपए दी जाती है. वहीं दूसरी तरफ एएनएम की सप्ताहिक बैठक के दौरान परिवार नियोजन पखवाड़ा संबंधित जानकारी दी गई. मौके पर डब्लूएचओ के अशोक कुमार, अभिषेक कुमार, बीसीएम, उमेश कुमार एएनएम सहित अन्य उपस्थित रहें.