आगामी 2 नवंबर को पटना में आयोजित भाजपा हटाओ देश बचाओ रैली को सफल बनाने को लेकर गांव-गांव दौरा
डुमरांव. भारतीय कम्यूनिस्ट पार्टी आगामी 2 नवंबर को पटना में आयोजित भाजपा हटाओ देश बचाओ रैली को लेकर सिमरी अंचल के कई गांवों का दौरा किया. रैली में लोगों को अधिक से अधिक पहुंचने का आह्वान किया गया. नगर सचिव शमीम मंसूरी ने अपने साथियों को संबोधित करते हुए कहां कि जब से भाजपा की सरकार बनी है, तब से गरीब, मजदूर व किसान के लिए कोई काम इस सरकार ने नहीं हुआ. सिर्फ कार्पोरेट घरानों के लिए काम हुआ.
लाखों नौजवान को रोजगार नहीं मिला. रेलवे का बुरा हाल है, हर सरकारी संस्थाओं को निजीकरण करने पर यह केंद्र सरकार उतारू हैं. लोगों से ज्यादा से ज्यादा संख्या में पटना गांधी मैदान में भाजपा हटाओ देश बचाओ रैली को सफल के लिए पहुंचने की अपील की. बक्सर जिला सचिव कामरेड ज्योतिश्वर सिंह उर्फ बालक दास, सिमरी जिला परिषद सदस्य केदार यादव, शिव शंकर सिंह, गंगा सागर यादव, पारस राय, राजेंद्र सिंह, जिउत यादव, वकील राम सहित अन्य साथी मौजूद थ