बक्सर. स्टेशन रोड स्थित बसांव मठ में रविवार को पंचकोशी परिक्रमा समिति के तत्वावधान में प्रत्येक वर्ष आयोजित होने वाले ’पंचकोशी परिक्रमा मेला’ की तैयारी को लेकर बैठक की गई. जिसकी अध्यक्षता समिति अध्यक्ष एवं बसांव मठ के पीठाधीश्वर श्री अच्युत प्रपन्नाचार्य जी महाराज और संचालन समिति के सचिव डा. रामनाथ ओझा ने किया.
बैठक में आयोजन के तैयारी व व्यवस्था संबंधित विस्तृत चर्चा की गई. इस कार्यक्रम को भव्य रूप देने का निर्णय लिया गया. उक्त अवसर पर बैठक संबोधित करते डा. रामनाथ ओझा ने बताया कि आगामी 02 दिसम्बर 2023 से पंचकोशी परिक्रमा मेला प्रारंभ होगा, जो क्रमशः अहिरौली, नदांव, भभुअर, बड़का नुआंव, चरित्रवन होते हुए 07 दिसम्बर 2023 को बसांव मठ पर आकर संपन्न होगा.
डा. ओझा ने बताया कि उक्त यात्रा त्रेता युग में महर्षि विश्वामित्र, श्रीराम और लक्ष्मण जी द्वारा प्रारंभ हुई थी, जो अनवरत आज तक चल रही है. इस यात्रा में क्षेत्र के श्रद्धालुओं के साथ असंख्य साधूगण, संत, महात्मा, तपस्वी इस यात्रा में सहभागिता करते हैं.
बैठक में आयोजन समिति से जुड़े प्रमुख सदस्यों में बसांव पीठाधीश्वर महंथ श्री अच्युत प्रपन्नाचार्य जी महाराज, डा. रामनाथ ओझा, रोहतास गोयल, सुरेश राय, वरिष्ठ अधिवक्ता सुबेदार पांडेय, हरिशंकर गुप्ता, कन्हैया पाठक, बबन सिंह, अनिल मानसिंहका मुख्य रूप से उपस्थित थे.