डुमरांव. नया भोजपुर आंगनबाडी केंद्र संख्या 179, 181, 30, 29 पर बाल विकास परियोजना पदाधिकारी नीरू बाला एवं प्रखंड समन्वयक सुनीता कुमारी की उपस्थित में छह माह पूरा करने वाले बच्चें का अन्नप्राशन उत्सवी महौल में हुआ. सीडीपीओ ने बताया कि छः माह की आयु पूरी करने के बाद बच्चें को स्तनपान के साथ ऊपरी अर्द्ध ठोस आहार देना भी जरुरी हो जाता है. इसी उद्देश्य को केंद्रित कर सोमवार को आंगनबाड़ी केंद्रों पर अन्नप्राशन दिवस मनाया गया. जिसमें प्रंखड के छह माह से ऊपर के बच्चों को खीर खिलाकर अन्नप्राशन संस्कार कराया गया. प्रखंड समन्वयक ने उपस्थित पोषक क्षेत्र के लाभार्थी को बताया कि बच्चों के सर्वांगीण विकास के लिए छह माह तक सिर्फ स्तनपान और उसके बाद अर्ध ठोस आहार आवश्यकता अनुसार शुरू कर देना चाहिए. साथ ही बच्चों को पर्याप्त मात्रा में फल, सब्जी आदि की प्यूरी बनाकर भी खिलाना चाहिए.
इस दौरान बच्चों के आहार के बारे में जानकारी देते हुए बताया गया की उनके आयु के अनुसार मसला हुआ खिचड़ी, दलिया आदि भी खिलाएं और जैसे-जैसे बच्चा बड़ा हो उसके आहार को बढ़ाते जाएं, जिसमें घी को भी शामिल करें. बच्चों को दो वर्ष तक स्तनपान कराने की सलाह के साथ साफ़-सफाई का भी ध्यान रखनें के लिए बताया गया. इस दौरान लाभार्थियों ने इस पर अपनें-अपनें विचार व्यक्त किए.आंगनबाड़ी बाजार कालिका केंद्र पर बच्ची को लेकर पहुंचीं, उसका अन्नप्राशन हुआ. बच्चें के परिजनों ने कहा कि छह माह बाद बच्चों को क्या और कितनी मात्रा में खिलाना है, यह पता नहीं रहता है. जिसके बारे में आज उन्हें विस्तार से जानकारी मिली जो काफी लाभदायक है. साथ ही उन्हें प्रोटीन, आयरन और कैल्शियम युक्त भोजन लेने की सलाह भी दी गयी. अन्नप्राशन क्रम में आंगनबाड़ी केंद्र की सेविका के अलावे पोषक क्षेत्र की महिलाएं व लाभार्थी उपस्थित रहीं.
