डुमरांवबक्सरबिहार

आंगनबाड़ी केंद्रों पर मनाया गया पोषण माह अंतर्गत पोषण पखवाडा, दी मोटे अनाज उपयोग की जानकारी

मोटे अनाज, पोषण भी पढ़ाई भी परिचर्चा एवं जन आंदोलन के साथ डैस बोर्ड प्रविष्टि पर चर्चा

डुमरांव. मंगलवार को प्रखंड के विभिन्न आंगनबाड़ी केंद्रों पर पोषण माह अंतर्गत पोषण पखवाड़ा मनाया गया. आंगनबाड़ी कंेद्र संख्या 92 पर महिला पर्यवेक्षिका रीता कुमारी के अलावे सेविका रीता देवी, सुशिला देवी, शारदा देवी, रेनू कुंवर, सुनिता देवी, मांति देवी, किरण की उपस्थित में पोषण भी पढ़ाई भी परिचर्चा एवं जन आंदोलन डैस बोर्ड प्रविष्टि को लेकर बैठक हुआ.

वहीं पोषण अभियान पर चर्चा के अलावे जागरूकता रैली निकाली गई. वहीं सोवा पंचायत में सेविका शोभा, देवंती, आरती, ज्योती, लक्ष्मी, सोभा, पुनिता उपस्थित रहीं. इस दौरान पोषण भी पढाई भी पर मोटा अनाज का सेवन करेगंे और प्रचार-प्रसार भी अपने रिश्तेदार और अपने आस-पास के लोगो को इसके प्रति जागरुक करेगे. पोषण माह की थीम सुपोषित भारत व साक्षर भारत के अंतर्गत आंगनबाड़ी सेविकाओं व लाभुक महिलाओं की बैठक हुई.

मौके पर पर्यवेक्षिका द्वारा आंगनबाड़ी सेविकाओं व लाभुक महिलाओं को पोषण माह के थीम से अवगत कराया और कहां कि नवजात शिशुओं को स्तनपान कराना जरूरी है, गर्भवती महिला व प्रसूति महिला अपने खान-पान के प्रति सतर्कता बरतना जरूरी है. उन्होंने कहा कि बच्चों बच्चियों की सेहत ठीक करने पर ही, उनकी सूरत ठीक लगेगी. बच्चों बच्चियों की सेहत तब ही ठीक रहेगी, जब उनके माता-पिता पोषक तत्वों का सेवन कराएंगे. साथ बच्चें बच्चियों को समय अनुसार टीका दिलवाना जरूरी है.

सीडीपीओ नीरू बाला ने बताया कि प्रखंड में जनप्रतिनिधियों के साथ बैठक में बताया गया कि सभी पंचायत में अलग-अलग दिन को आयोजित बैठक में  मोटे अनाज का सेवन व पोषण भी पढ़ाई भी पर परिचर्चा होगा. जिसमें जनप्रतिनिधियों के साथ स्थानीय लोग सहित सेविकाएं उपस्थित रहेगी.

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *