डुमरांव. प्रखंड क्षेत्र के आंगनबाड़ी केंद्रों पर गर्भवती महिलाओं का हुआ महिला पर्यवेक्षिका व सेविका के नेतृत्व में गोदभराई उत्सवी महौल में हुआ. महिला पर्यवेक्षिकाओं ने बताया कि गोद भराई का मुख्य उद्देश्य गर्भवस्था के दिनों में बेहतर पोषण की जरूरत के विषय में गर्भवती महिलाओं का अवगत कराना है. माता एवं गर्भस्थ शिशु के बेहतर स्वास्थ्य एवं प्रसव के दौरान होने वाली संभावित जटिलताओं में कमी लाने के लिए गर्भवती के साथ्र परिवार के लोगों को भी अच्छे पोेषण पर ध्यान चाहिए.
बेहतर पोषण एक स्वस्थ्य बच्चें के जन्म में सहायक होने के साथ गर्भवती महिलाओं में मातृ मृत्यु दर में कमी भी लाता है. गर्भवस्था में शरीर को अधिक पोषक तत्वों की जरूरत होती है. केंद्रों पर गर्भवती महिलाओं को लाल चुनरी ओढ़ाकर एवं माथे पर लाल टीका लगा कार्यक्रम की शुरूआत हुई. चिलहरी पंचायत वार्ड संख्या 214 पर महिला पर्यवेक्षिका रीता देवी, सेविका नीलम देवी की उपस्थिति में लाभार्थी हसीना खातुन पति फिरोज धोबी, असीयाना बेगम, शकीना बेगम का गोदभराई हुआ. वहीं कोड संख्या 38 पर सेविका शारदा देवी व महिला पर्यवेक्षिका रीता देवी के देखरेख में लाभार्थी शारदा देवी की गोदभराई हुआ.
सीडीपीओ नीरू बाला ने बताया कि केंद्रों पर महिलाओं को विभिन्न व्यंजनों में शामिल सतरंगी फल आदि भी भेंट की गई. साथ ही गर्भावस्था के दौरान पोषक आहार सेवन के विषय में उन्हें जागरूक भी किया गया. अरियांव पंचायत अंर्तगत आंगनबाड़ी केंद्र संख्या 74 पर महिला पर्यवेक्षक फिरोजा बानो व सेविका फुलकुमारी देवी की उपस्थित में गर्भवती महिला पूजा कुमारी का गोदभराई हुआ. वहीं महिला पर्यवेक्षिका उषा कुमारी के देखरेख में अपने क्षेत्र के आंगनबाड़ी केंद्र पर गर्भवती महिलाओं का गोदभराई हुआ.



