डुमरांवबक्सरबिहार

अस्ताचगामी व उदयीमान भगवान भाष्कर को एसडीओ सहित नप चेयरमैन ने दिया अर्घ्य

छठिया पोखरा के अलावे अन्य घाट व्रतियों व उनके परिजनों पटा रहा, नगर परिषद द्वारा बनाएं गए घाटों पर स्थायी सेल्फी प्वाइंट बना आर्कषण का केंद्र

डुमरांव. सोमवार को उदयीमान भगवान भाष्कर को छठव्रतियों द्वारा अर्ध्य देने के साथ चारदिवसीय लोक आस्था का महापर्व छठ सम्पन्न हो गया. रविवार को व्रतियों द्वारा अस्ताचलगामी भगवान भाष्कर को अर्ध्य दिया गया था.

नगर परिषद क्षेत्र के छठिया पोखरा, रामसूरत राय का पोखरा, ट्रेनिग स्कूल के समीप महाकाल मंदिर स्थित पोखरा, जंगली नाथ शिव मंदिद, प्रखंड मुख्यालय परिसर स्थित पोखरा, नया व पुराना भोजपुर सहित विभिन्न घाटों पर छठव्रतियों ने परिजनों की उपस्थित में बड़े उत्साह के साथ डूबते व उगते सूर्य को अर्ध्य दिया.

वहीं एसडीओ कुमार पंकज ने अपने आवास, तो नगर परिषद चेयरमैन सुनीता गुप्ता ने छठिया पोखरा घाट पर अपने परिजन के साथ दोनों समय अर्ध्य दिया. छठव्रतियों द्वारा अस्ताचलगामी सूर्य के अर्ध्य देने के पहले नगर परिषद कार्यपालक पदाधिकारी अनिरूद्ध कुमार ने नाव के द्वारा घाटों का जायजा लिया.

घाट पर रविवार को शाम में एसडीपीओ अफाका अख्तर अंसारी, सीओ अंकिता सिंह, थानाध्यक्ष दिनेश मालकार, बीएओ गोपाल जी प्रसाद के अलावे स्वास्थ्य विभाग की टीम मौजूद रहीं. एंबुलेन्स सहित अग्निशमन विभाग के पदाधिकारी तैनात दिखें.

छठ व्रतियों के सुरक्षा को लेकर घाटों पर एनसीसी कैडेट सहित पुलिस बल तैनात रहें, तो ड्रोन के माध्यम से निगरानी होते रहा. छठिया पोखरा से लेकर विभिन्न घाटों पर समिति सहित नगर परिषद प्रशासन की सराहनीय भूमिका रहीं.  

मन्नत पूरी हुई तो असगर करने लगें छठ

मन्नत पूरी हुई तो कनझरुआं पंचायत के मुखिया मो. असगर अली ने लगातार तीसरी बार निर्जला व्रत धारण कर भगवान सूर्य को अर्ध्य प्रदान किया. छठ पर्व के प्रति आस्था और विश्वास इतना बढ़ गया है कि निर्जला व्रत रख कर भगवान भास्कर को अर्ध्य दे रहे हैं.

अमेरिका के कैलिफोर्निया में छठ का दिखा नजारा

डुमरांव की बेटी सलोनी मिश्रा ने छठ नहीं किया है, लेकिन फिर बिहार के रहने वाली दर्जनों छठव्रतियों द्वारा नदी किनारे अस्ताचलगामी व उदयीमान सूर्य का अर्ध्य दिया. पारंपरिक तरीके से व्रती परिजनों के बीच पर्व के समापन पर प्रसाद वितरण किया.

मनीषा पाठक आरा, कल्पना कुमारी बेगुसराय, सुभा सिन्हा पटना के अलावे रेनू सिंह, रजनी झा, तवलीन, श्वाति, कृति, सरोज, रिधि, आंकक्षा, वृषि ने छठ पर्व पर बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया. छठ व्रतियों ने बताया कि बिहार के सभी पारंपरिक पर्व हमलोग करते है.

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *